होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


BurningForrest"RBI Permits Minors Above 10 to Operate Savings Accounts"RBI Allows Minors Over 10 to Open Independent Savings AccountsIps Officer transferCop Kills CopBihar

लेटेस्ट न्यूज़

कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव: : मर्डर मिस्ट्री से उठेगा बड़ा पर्दा,

Featured Image

सरगुजा छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने ही मंगेतर की बेरहमी से हत्या करवाई और फिर उसके शव को प्रेमी के साथ मिलकर दफना दिया। यह पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र का है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।जानकारी के अनुसार, युवती की शादी 6 मई को तय थी। पर शादी से पहले उसने अपने मंगेतर को एक सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया। वहां पहले से उसका प्रेमी भी मौजूद था। दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से लाश को एक गड्ढे में दफना दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी—युवती और उसका प्रेमी—अपने-अपने घर लौट गए, मानो कुछ हुआ ही न हो।लेकिन सच ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सका। पुलिस को युवक की गुमशुदगी की सूचना मिली, और जब जांच शुरू हुई, तो कई संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस को युवती और उसके प्रेमी पर शक हुआ। तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के दौरान जब पुलिस के हाथ ठोस सबूत लगे, तो दोनों का मनोबल टूटने लगा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आत्महत्या की योजना तक बना चुके थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों को पकड़ लिया।पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर युवक के शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल दोनों आरोपी हिरासत में हैं और मामले में पूछताछ जारी है।यह घटना न सिर्फ प्रेम, विश्वास और रिश्तों को झकझोरने वाली है, बल्कि एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि झूठ और छल की बुनियाद पर बना कोई भी रिश्ता अंततः विनाश की ओर ही जाता है।

छत्तीसगढ़

ऑटोमोबाइल

राजनीती

पुण्यतिथि पर विशेष : : आदिवासी समाज की बुलंद आवाज़ बस्तर के जननायक बलिराम कश्यप की अमर विरासत

Featured Image

"जो बस्तर की माटी से जन्मा, वही माटी का मसीहा था,हर दिल में जो बसता था, वो बलिराम कश्यप था।आदिवासियों की ताक़त था, संघर्षों की पहचान था,सत्ता के खेल से दूर, बस जनता का भगवान था।"Cg now टीम छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक ऐसा नाम, जिसने आदिवासी समाज की आवाज़ को बुलंद किया और बस्तर की धरती पर विकास की नींव रखी—वह नाम है बलिराम कश्यप। भारतीय जनता पार्टी के इस कद्दावर नेता ने जनजातीय समाज के हक़ और हुक़ूक़ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे सिर्फ़ एक राजनेता नहीं, बल्कि बस्तर की आत्मा से जुड़े हुए जननायक थे, जिनका प्रभाव आज भी देखा जा सकता है।संघर्ष से सशक्तिकरण तक का सफरबलिराम कश्यप का जन्म 1936 में हुआ था। वे 1972 से 1992 तक मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई अहम कदम उठाए।1977-78: मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रहे।1978-80 और 1988-92: आदिवासी कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया।1998 में पहली बार लोकसभा सांसद बने, उसके बाद लगातार 1999, 2004 और 2009 में सांसद चुने गए।चार बार सांसद रहने के दौरान उन्होंने बस्तर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्य किए।बस्तर में था जबरदस्त दबदबाबलिराम कश्यप को लेकर कहा जाता है कि बस्तर में उनका गहरा प्रभाव था। 2003 और 2008 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की बस्तर में शानदार जीत में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है।2003 में भाजपा को 12 में से 9 सीटें मिलीं।2008 में भाजपा ने 12 में से 11 सीटों पर विजय हासिल की।बलिराम कश्यप के निधन के बाद भाजपा बस्तर में पहले जैसा करिश्मा नहीं कर पाई।PM मोदी ने बताया 'बस्तर का गुरु'बलिराम कश्यप का प्रभाव सिर्फ़ बस्तर तक सीमित नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें 'बस्तर का गुरु' बताया।1998 में जब नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी बने, तब वे बस्तर में बलिराम कश्यप के साथ संगठन का काम किया करते थे। पीएम मोदी ने कहा—"जब भी बस्तर की धरती पर आता हूं और बलिराम कश्यप जी की याद न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता।"राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहा परिवारबलिराम कश्यप के पुत्र केदार कश्यप छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे और उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।जनता के दिलों में अमर रहेंगे बलिराम कश्यप10 मार्च 2011 को इस महान नेता ने दुनिया को अलविदा कहा, लेकिन उनकी विचारधारा, संघर्ष और सेवा का जज़्बा आज भी बस्तर की मिट्टी में ज़िंदा है।वे सच में बस्तर के जननायक थे, जिन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और आदिवासी समाज को एक सशक्त पहचान दिलाई।"सियासत के बाज़ार में बिकते नहीं थे, अलग ही उनकी शान थी,जो जंगल की गूंज सुनते थे, वही उनकी पहचान थी।विकास की मशाल जलाई, हर गाँव में रौशनी आई,बस्तर की धड़कन थे वो, जो आज भी ज़िंदा दिखाई।"

टेक्नोलॉजी

Perplexity AI now on WhatsApp: : Perplexity AI अब WhatsApp पर भी उपलब्ध,बिना ऐप डाउनलोड किए करें स्मार्ट चैटिंग, ChatGPT को दे रहा टक्कर

Featured Image

Perplexity AI now on WhatsApp:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में धूम मचाने वाला लोकप्रिय चैटटूल Perplexity AI अब सीधे WhatsApp पर भी उपलब्ध है। यह जानकारी खुद Perplexity AI के सह-संस्थापक और CEO अरविंद श्रीनिवास ने LinkedIn पोस्ट के ज़रिए साझा की। कुछ दिन पहले उन्होंने यूज़र्स से पूछा था कि क्या वे Perplexity को WhatsApp पर इस्तेमाल करना चाहेंगे, और अब यह सेवा आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई है।कैसे करें इस्तेमाल?सेव करें यह नंबर: +1 (833) 436-3285WhatsApp चैट खोलें और सीधे पूछें अपना सवालकोई ऐप डाउनलोड या लॉगिन की जरूरत नहींयह सेवा स्मार्टफोन, पीसी, Mac और WhatsApp Web पर भी उपलब्ध हैक्या कर सकता है Perplexity AI?जटिल प्रश्नों के तुरंत जवाबकिसी भी विषय पर गहन रिसर्चकंटेंट का त्वरित सारांशकस्टम इमेज जेनरेशनपूरी तरह नि:शुल्क सेवाChatGPT और Meta AI को मिल रही कड़ी चुनौतीChatGPT और Meta AI की मौजूदगी के बावजूद Perplexity AI का WhatsApp पर आना यूज़र्स को एक नया और तेज़ विकल्प देता है। इसका उपयोगकर्ता-हितैषी इंटरफेस, बिना किसी अतिरिक्त ऐप या लॉगिन के, इसे और भी लोकप्रिय बना रहा है।

विदेश

Surya Grahan 2025: : 29 मार्च 2025 को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कहां और कितने बजे दिखेगा

Featured Image

नई दिल्ली। खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वालों के लिए 29 मार्च 2025 का दिन बेहद खास रहने वाला है। इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। भारतीय समयानुसार यह आंशिक सूर्य ग्रहण दोपहर 2:21 बजे से लेकर शाम 6:14 बजे तक रहेगा। यह खगोलीय घटना दुनिया के कई हिस्सों में देखी जा सकेगी, हालांकि भारत में इसकी स्पष्टता को लेकर संशय है।क्या होता है सूर्य ग्रहण?सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और सूर्य की रोशनी को आंशिक या पूर्ण रूप से रोक देता है। इस दौरान चंद्रमा की परछाई पृथ्वी पर पड़ती है, जिससे कुछ समय के लिए दिन में अंधेरा छा जाता है।सूर्य ग्रहण के प्रकारवैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं:1. पूर्ण सूर्य ग्रहण – जब चंद्रमा, सूर्य को पूरी तरह ढक लेता है, तब यह स्थिति बनती है। इस दौरान पृथ्वी के कुछ हिस्सों में दिन में भी अंधेरा छा जाता है।2. वलयाकार सूर्य ग्रहण – जब चंद्रमा, सूर्य के आगे से गुजरता है लेकिन उसे पूरी तरह ढक नहीं पाता, तो सूर्य एक "रिंग ऑफ फायर" के रूप में नजर आता है।3. आंशिक सूर्य ग्रहण – जब चंद्रमा सूर्य का केवल एक हिस्सा ढकता है, तो इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं। इस बार 29 मार्च को लगने वाला ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा।भारत में सूर्य ग्रहण कहां दिखेगा?यह ग्रहण दक्षिणी गोलार्ध के कई देशों में देखा जा सकेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका के कुछ हिस्सों में यह ग्रहण स्पष्ट रूप से दिखेगा। भारत में इसे नग्न आंखों से देख पाना मुश्किल हो सकता है।क्या करें और क्या न करें?नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण न देखें – इससे आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है।सूर्य ग्रहण चश्मे या टेलीस्कोप का उपयोग करें – इससे ग्रहण को सुरक्षित रूप से देखा जा सकता है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कई लोग इस दौरान उपवास रखते हैं और मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं।अगला सूर्य ग्रहण कब लगेगा?2025 में दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा, जो वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा।ग्रहण से जुड़ी वैज्ञानिक और धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए इसे देखना एक अनूठा अनुभव होगा।

व्यापर

Flipkart की धमाकेदार "SASA LELE" सेल : : डबल ऑफर, डबल रिवॉर्ड, और दोगुनी खुशी!

Featured Image

ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में एक नया मोड़ आने वाला है। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Flipkart ने "SASA LELE" नाम की खास सेल की घोषणा की है, जो 1 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। यह केवल एक सामान्य प्रमोशनल इवेंट नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो ग्राहकों को डबल ऑफर और डबल रिवॉर्ड्स के साथ दोगुना लाभ देगा।"SASA LELE" यानी बाय वन गेट वन विद 50% ऑफFlipkart की इस सेल की खासियत है कि इसमें एक प्रोडक्ट खरीदने पर दूसरा प्रोडक्ट आधी कीमत में मिलेगा। इसे कंपनी ने "डबल सेल" कहा है – जहां ग्राहक न सिर्फ बाय वन गेट वन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि साथ ही मिलेंगे 2X रिवॉर्ड्स, एक्सक्लूसिव डील्स और रीयल-टाइम फ्लैश सेल्स।महज 10 मिनट में डिलीवरी!कुछ चुनिंदा शहरों में Flipkart इस सेल के दौरान महज 10 मिनट में डिलीवरी देने का दावा कर रहा है। कंपनी का स्मार्ट वेयरहाउस नेटवर्क और रीयल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम इस सपने को साकार करने में मदद करेगा।मोबाइल पर मेगा ऑफर्स:Apple iPhone 16: शुरुआती कीमत ₹59,999 में मिलेगा, A18 बायोनिक चिप और AI फीचर्स के साथ।Nothing Phone (3a): ₹21,999 से शुरू, ट्रांसपैरेंट डिजाइन और Glyph लाइट्स के साथ।Samsung Galaxy S24 5G: ₹44,999 से, AI-पावर्ड फीचर्स और शानदार कैमरा परफॉर्मेंस।लैपटॉप डील्स जो छोड़ना मुश्किल होगा:ASUS ExpertBook P1: Intel i5 प्रोसेसर, 16GB RAM और MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी।Samsung Galaxy Book4: 13वीं जेनरेशन i5 और Iris Xe ग्राफिक्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस।टीवी पर बंपर ऑफर:Samsung 55" 4K TV – Crystal Processor के साथ शानदार डिस्प्ले।LG 43" 4K TV – AI साउंड टेक्नोलॉजी और WebOS सपोर्ट।Sony 65" Google TV – X1 प्रोसेसर और डॉल्बी ऑडियो के साथ थिएटर जैसा अनुभव।10,000 रुपये से कम में स्मार्टफोन:Redmi A3, Realme Narzo N53 और Infinix Smart 8 HD जैसे स्मार्टफोन इस सेल में बेहद आकर्षक कीमतों में उपलब्ध होंगे। 5000mAh बैटरी और AI कैमरे के साथ यह बजट फोन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।SBI के साथ भागीदारी – और भी ज्यादा छूटFlipkart ने SBI बैंक के साथ साझेदारी की है। कार्डधारकों को मिलेगी 10% अतिरिक्त छूट। इसके अलावा, Apple, Samsung, Xiaomi और Vivo जैसे ब्रांड्स पर नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी उपलब्ध है।Flipkart Plus मेंबर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा फायदा:पहले एक्सेस और स्पेशल डील्सNotify Me अलर्ट से एक्सक्लूसिव शॉपिंग का मौकाबैंक ऑफर के ऊपर 5% अतिरिक्त छूटशॉपिंग का नया उत्सव है SASA LELEFlipkart की यह SASA LELE सेल सिर्फ ऑफर्स की लिस्ट नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो स्पीड, वैल्यू और इनोवेशन को एक साथ लेकर आता है। तो फिर तैयार हो जाइए – 1 मई से शुरू हो रही इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर टीवी और लैपटॉप तक, हर चीज़ पर मिलेगा डबल फायदा।

खेल

IPL 2025 में इतिहास रचा: : 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, बने पहले भारतीय

Featured Image

नई दिल्ली।क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल 2025 एक ऐतिहासिक पल लेकर आया है। राजस्थान रॉयल्स के महज 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने केवल 35 गेंदों में शतक जड़ दिया, और आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।सबसे खास बात यह रही कि वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था।आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी अब इस प्रकार हैं —1. क्रिस गेल (RCB) – 30 गेंदें2. वैभव सूर्यवंशी (RR) – 35 गेंदें3. यूसुफ पठान (RR) – 37 गेंदें4. डेविड मिलर (KXIP) – 38 गेंदें5. ट्रैविस हेड (SRH) और प्रियांश आर्य (PBKS) – 39 गेंदेंवैभव का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी बेहद शुभ संकेत है। मैच के बाद वैभव ने कहा कि यह पारी उनके सपनों की शुरुआत है और वह देश के लिए बड़े स्तर पर खेलना चाहते हैं।राजस्थान रॉयल्स की टीम और फैंस के लिए यह क्षण गर्व से भरा रहा। सोशल मीडिया पर भी वैभव सूर्यवंशी का नाम ट्रेंड करने लगा है और क्रिकेट जगत में उनकी प्रशंसा हो रही है।

Advertisment

Advertisement

क्रिकेट

राशिफल

जरूर पढ़ें