युद्धवीर ने दिखाई राजनीति की राह, अब जीत रही है जनता का दिल, चुनाव हारने के बाद भी लगातार जनता की सेवा में समर्पित रहीं संयोगिता

admin
Updated At: 30 Sep 2023 at 12:26 PM
समीर इरफ़ान
विरले ही लोग होते है जो जीते जी सत्ता का हस्तानंतरण अपने परिवार में करते है युद्धवीर सिंह जूदेव भी एक एसी शख्सियत रहे जो दो बार विधायक निर्वाचित होने के बाद अपनी तीसरी पारी अपनी पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव को सौंपकर भाजपा से टिकट दिलाया और चन्द्रपुर से चुनाव लड़ाया, भले ही वे कांग्रेस की लहर में चुनाव हार गई लेकिन हार कर भी चंद्रपुर की जनता का दिल जीतने में कामयाब रही
ऐसा ही खरसिया उपचुनाव में हुआ था स्व दिलीप सिंह जूदेव तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह से हार गए लेकिन लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि वे छतीसगढ़ के जूदेव बन गए फिर उन्होंने अपने जादुई व्यक्तितव से जनता के दिलों में राज करने लगे अब उनकी बहू संयोगिता उसी राह पर चलकर चंद्रपुर की जनता के आँखों का तारा बन गईं है
संयोगिता हार कर भी जनता के बीच है कोई जीत कर भी जनता से दूर उन्होंने एक विधायक की तरह जनता से अपना सीधा संपर्क बनाए रखा, चाहे उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पार्टी के कार्यक्रम के अलावा व्यक्तिगत कार्यक्रम हो लगातार वहाँ पहुँचकर जनता का दिल जीतने में पीछे नहीं रही वे लोगों से मिलकर उनके दुःख सुख में शरीक होकर महल की छवि से हटकर एक आम राजनीतिक व्यक्ति की तरह लोगों से अपने शख्सियत से परिचित कराती रही
कांग्रेस की सरकार के विधायक रामकुमार यादव एक विधायक के तौर पर क्षेत्र में काम करते तो संयोगिता सिंह जूदेव भाजपा के कार्यकर्त्ता की तरह अपने ससुर स्व दिलीप सिंह जूदेव और पति स्व युद्धवीर सिंह जूदेव के दिखाए मार्ग पर अविरल चलती रही इससे उनकी लोकप्रियता के ग्राफ में इजाफा हुआ. ज़ब भी उनके क्षेत्र में कार्यक्रम हुआ भाजपा के दिग्गज नजर आय और संयोगिता का उत्साह वर्धन किया
पिछले वर्ष स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव के पुण्यतिथि और भागवत कथा के दौरान छत्तीसगढ़ के भाजपा के कद्दावर नेताओं की उपस्थिति ने संयोगिता का कद भी बढ़ाया.
पुरे छत्तीसगढ़ में शायद ही विपक्षी दल का कोई नेता हो जो कि पुरे पाँच साल प्रतिदिन जनता से संपर्क बनाए रखा हो जनता कहती है कि निर्वाचित प्रतिनिधि भी इस तरह दौरा कार्यक्रम नहीं रखते है जैसा कि चंद्रपुर विधानसभा में संयोगिता सिंह जूदेव ने बनाए रखा हो उन्होंने हर दिन भाजपा को समर्पित करके पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है
2023 का विधानसभा चुनाव करीब है और भाजपा ने एक ओर 21 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है चंद्रपुर विधानसभा सीट से संयोगिता सिंह जूदेव भी संभावित उम्मीदवार है उनके समर्थको को पूरा भरोसा है कि संभवतः टिकट उन्हें ही मिलेगा, समर्थकों का मानना है कि माँ चंद्रहसिनी का उनको जरूर आशीर्वाद मिलेगा
युद्धवीर की राजनीतिक विरासत
संयोगिता सिंह के पास है जिसे उनकी पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव आगे ले जा रही है । पिछले विधानसभा चुनाव में चंद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा। हालांकि, वे चुनाव हार गईं, लेकिन कार्य समिति की सदस्य के रूप में कार्य करती रहीं।
संयोगीता सिंह जूदेव कहती है कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मेरा कर्म भूमि है मरते दम तक आप लोगों की सेवा करती रहूंगी क्षेत्र के लिए एक सेवक के रूप में काम करने का जो मौका मिला है चंद्रपुर क्षेत्र ही मेरा कर्म भूमि है उन्होंने कहा कि मेरे पति स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव क्षेत्र हमेशा कर्मभूमि मानते थे
उन्होंने क्षेत्र की लगातार विकास के लिए काम किए हैं आज उन्होंने जो जवाबदारी दी है चंद्रपुर विधानसभा की सेवा कर रही हूं आज जशपुर राजघराने में बहू बन कर आई थी परंतु आज मैं चंद्रपुर क्षेत्र की एक बेटी बनकर सेवा करने का जो मौका मिला है आप लोगों की सेवा कर रही हूं चाहे मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदी महानदी सदन मेरा हमेशा निवास रहेगा हमेशा आप लोगों के साथ में खड़ा रहंगी
युवाओं में थे लोकप्रिय युद्धवीर
जशपुर में 'छोटू बाबा' के नाम से जानने वाले युद्धवीर सिंह जूदेव बेबाकी और ईमानदारी से अपनी बात रखे जाने के लिए जाने जाते थे। उनके चाहने वाले युवाओं की एक बड़ी संख्या है। युद्धवीर सिंह विपक्ष में रहते हुए भी हमेशा चर्चा में बने रहे। गांव-गरीब और पिछड़ों के हक की लड़ाई के लिए वह हर बात दमदारी से उठाते थे। फिर चाहे भ्रष्टाचार का मुद्दा ही क्यों न हो। इसके चलते वह क्षेत्र में खासकर युवाओं में बहुत लोकप्रिय थे।
युद्धवीर सिंह जूदेव को अपनी पत्नी संयोगिता से बेहद प्यार था और इसे वो अकसर बयां भी करते थे। अपनी एक पोस्ट में तस्वीर साझा करते हुए पत्नी के लिए युद्धवीर ने लिखा "प्रिय जीवन संगिनी, आज आए हो और कल चले जाओगे, ये मोहब्बत मुझे गवारा नहीं, उम्र भर का सहारा बनो तो बनो, चार दिन का सहारा नहीं। यही वज़ह रहीं की उन्होंने विधायक रहते अपनी सिटिंग सीट से लड़ाया भले ही उन्हें हार का सामना करना पढ़ा लेकिन उन्होंने जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी निरंतर उनसे संवाद जीवंत रखा
युद्धवीर सिंह जूदेव ने कहा था कि
"कुछ लोग तटों पर बैठे ही तूफ़ान का नज़ारा करते है
हम लोग भँवर में जन्मे है तूफ़ान में गुज़रा करते है"
युद्धवीर की कही ये शायरी आज की वास्तविकता पर खरी उतरती है ज़ब लोग संयोगिता को दिन रात जनता के लिए काम करते देखते है उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपने पति की इक्षा को पूरा करने उनके दुःख सुख में सहभागी बन रही है उन्हें क्षेत्र की जनता का सहयोग और प्यार निरंतर मिल रहा है उनके समर्थक जूदेव परिवार को चाहने वाले शुभचिंतक लगातार संयोगिता के सहयोग में आगे बढ़ कर साथ दे रहे है विपरीत परिस्थितियों में भी संयोगिता ने दृढ़ता के साथ संकल्प लेकर जनता के बीच अपने दुखों को साझा किया है जनता उन्हें अपना परिवार मान कर उनके दुखों को हर रही है और उनके हर कदम पर साथ दे रही
उनकी यादों को अपने दिल में संजो कर संयोगिता ने चंद्रपुर को अपना कर्मस्थल बना कर जनता के लिए समर्पित कर दिया है और जूदेव को दिलो जान से प्यार करने वाली जनता स्व.युद्धवीर सिंह जूदेव के सपनों को पूरा करने में संयोगिता सिंह जूदेव का साथ कदम से कदम मिला कर दे रही है
चन्द्रपुर विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2018 में चंद्रपुर सीट से कांग्रेस के राम कुमार यादव ने 4418 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस उम्मीदवार को 51717 वोट. वहीं, बसपा से गीतांजलि पटेल को 47299 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार संयोगिता सिंह 39638 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं
2013 के चुनाव परिणाम
बीजेपी के युद्धवीर सिंह जूदेव को 51295 वोट मिले थे.
कांग्रेस के राम कुमार यादव को 45078 वोट मिले थे.
2008 के नतीजे
बीजेपी के युद्धवीर सिंह जूदेव को 48843 वोट मिले थे.
कांग्रेस के नवल कुमार वर्मा को 31553 वोट मिले थे.
बसपा के गोविन्द अग्रवाल को 25426 वोट मिले थे.
2003 के नतीजे
एनसीपी के नवल कुमार वर्मा को 31929 वोट मिले थे.
बीजेपी के कृष्णकांत चंद्रा को 19498 वोट मिले थे.













Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

सालों पुरानी बीमारियों का दुश्मन है ये फल: : गर्मियों के दो महीनों में मिलने वाला यह फल है हेल्थ का हीरो,आंखों का पहरेदार और पेट की सफाई मशीन!

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल
Advertisement