World Cup:इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने जमे

admin
Updated At: 06 Oct 2023 at 01:18 AM
Live Cricket Score, ICC World Cup 2023 NZ vs ENG: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण का आगाज आज हो गया। भारत के 10 मैदानों पर होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार (पांच अक्तूबर) को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला हो रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य मिला है।
लाइव अपडेट
07:03 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: रचिन रवींद्र और कॉन्वे का अर्धशतक
न्यूजीलैंड की पारी के 100 रन पूरे हो गए। उसके लिए रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। दोनों खिलाड़ियों का विश्व कप में यह पहला अर्धशतक है। न्यूजीलैंड ने 13 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। रचिन 55 और कॉन्वे 51 रन बनाकर नाबाद हैं।06:53 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने की अर्धशतकीय साझेदारी
रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। रवींद्र 47 और कॉन्वे 44 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 गेंद पर 82 रन जोड़ लिए हैं।06:12 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: खाता नहीं खोल पाए विल यंग
न्यूजीलैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा। इंग्लैंड के लिए दूसरा ओवर करने सैम करन आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को आउट कर दिया। यंग खाता भी नहीं खेल पाए और विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे।05:37 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: इंग्लैंड ने 50 ओवर में बनाए 282 रन
इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। उसने न्यूजीलैंड को 283 रन का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को मैच में खुलकर नहीं खेलने दिया। तेज और स्पिन के मिश्रण ने इंग्लिश टीम को काफी परेशान किया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।05:17 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: इंग्लैंड को लगा दोहरा झटका
इंग्लैंड के लगातार दो ओवर में दो विकेट गिरे। 45वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिचेल सैंटनर ने क्रिस वोक्स को आउट कर दिया। वोक्स 12 गेंद पर 11 रन बनाकर विल यंग को कैच थमा बैठे। अगले ही ओवर में सैम करन भी पवेलियन लौट गए। करन 19 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। हेनरी को मैच में तीसरी सफलता मिली।05:02 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: जो रूट भी पवेलियन लौटे
इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट भी पवेलियन लौट गए हैं। रूट ने टीम के लिए 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 86 गेंद की पारी में चार चौके लगाए। रूट के बल्ले से एक छक्का भी निकला। 42वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।04:51 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ट ने किया आउट
ट्रेंट बोल्ट ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर न्यूजीलैंड को छठी सफलता दिलाई। लिविंगस्टोन ने 22 गेंद पर 20 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। मैट हेनरी ने लिविंगस्टोन का कैच लिया। इंग्लैंड ने 40 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाए हैं। जो रूट 74 और सैम करन एक रन बनाकर नाबाद हैं।04:22 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: न्यूजीलैंड को मिला इंग्लैंड के कप्तान का विकेट
न्यूजीलैंड को मैच में पांचवीं सफलता मैट हेनरी ने दिलाई। उन्होंने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट कर दिया। बटलर 42 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। बटलर ने पांचवें विकेट के लिए जो रूट के साथ 70 रन की साझेदारी की। बटलर का कैच विकेट के पीछे टॉम लाथम ने लिया। इंग्लैंड ने 34 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। जो रूट 60 और लियाम लिविंगस्टोन दो रन बनाकर नाबाद हैं।04:06 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: जो रूट ने लगाया अर्धशतक
विश्व कप के मौजूदा संस्करण का पहला अर्धशतक इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने लगाया। रूट ने 30वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड ने 30 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बना लिया है। जो रूट 50 और जोस बटलर 30 रन बनाकर नाबाद हैं।03:38 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: सैंटनर ने मोइन अली को किया बोल्ड
ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोइन अली को क्लीन बोल्ड कर दिया। मोइन ने 17 गेंद पर 11 रन बनाए। इंग्लैंड ने 22 ओवर में चार विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। जो रूट 33 और कप्तान जोस बटलर दो रन बनाकर नाबाद हैं।03:31 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद 112/3
इंग्लैंड की पारी के 20 ओवर समाप्त हो गए हैं। उसने तीन विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 29 और बाएं हाथ के बल्लेबाज मोइन अली आठ रन बनाकर नाबाद हैं।03:19 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: रचिन रवींद्र ने लिया विकेट
न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता रचिन रवींद्र ने दिलाई। उनके पहले और पारी के 17वें ओवर में हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। ब्रूक ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा। इसके बाद छठी गेंद को भी बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में बाउंड्री पर डेवोन कॉन्वे को कैच थमा बैठे।02:58 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: इंग्लैंड को दूसरा झटका
इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा। मिचेल सैंटनर ने ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया। बेयरस्टो 35 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। सैंटनर की गेंद पर डेरिल मिचेल ने उनका कैच लिया। इंग्लैंड ने 13 ओवर में दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। जो रूट 15 रन बाकर नाबाद हैं। हैरी ब्रूक को अभी अपना खाता खोलना है।02:36 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
इंग्लैंड को पहला झटका डेविड मलान के रूप में लगा। उन्हें मैट हेनरी ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर दिया। मलान 24 गेंद पर 14 रन बनाकर विकेटकीपर टॉम लाथम को कैच थमा बैठे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए। मलान के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट क्रीज पर आए हैं। इंग्लैंड ने आठ ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो 24 और जो रूट एक रन बनाकर नाबाद हैं।02:29 PM, 05-OCT-2023
ENG vs NZ Live: इंग्लैंड का स्कोर 6 ओवर में 35/0
इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही है। पहले ओवर में 12 रन बटोरने के बाद जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं। इंग्लैंड ने शुरुआती छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो 21 और मलान 13 रन बनाकर नाबाद हैं।Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement