छत्तीसगढ़ कांग्रेस की गारंटी से पीएम मोदी ने क्यों किया सावधान, बीजेपी को 2024 में नुकसान की क्यों है आशंका?

admin
Updated At: 07 Jul 2023 at 08:45 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाषण देते हुए 2024 के चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। लेकिन इसी के साथ प्रधानमंत्री ने जनता को कांग्रेस के चुनावी वादों से सावधान रहने की चेतावनी भी दे दी। इस चेतावनी से यह संकेत मिलता है कि भाजपा भी समझ रही है कि कांग्रेस के चुनावी वादे उसे हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं। भाजपा इस संभावित नुकसान से बचने के लिए क्या रणनीति अपना रही है?
https://admin.cgnow.in/pm-modi-said-that-in-the-development-of-chhattisgarh-the-paw-wall/
पीएम मोदी ने अपने भाषण में जनता को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि कांग्रेस जनता से वादे तो करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसे पूरा करने में कमजोर रह जाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी और जनता के घर बनाने के वादे किए गए थे, लेकिन इन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वादों पर खरी उतरती है। वादों के अनुसार गरीब लोगों के मकान बनाए जा रहे हैं और आदिवासियों और पिछड़ों का विकास किया जा रहा है।
https://admin.cgnow.in/pm-said-that-chhattisgarh-is-connecting-with-two-economic-corridors-know-what-changed-the-fate-of-the-state-and-what-was-special/
मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त परिवहन, युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता जैसे कांग्रेस के कई वादों ने भाजपा को हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भारी नुकसान पहुंचाया है। माना जाता है कि उसे दोनों ही राज्यों में इन्हीं वादों के कारण कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवानी पड़ी है। लेकिन इसी के साथ कांग्रेस की कुछ कमजोरियां भी सामने आने लगी हैं, जिससे भाजपा चुनाव में कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस ने भारी भरकम वादे कर सत्ता में आने की राह आसान कर दी, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन वादों को पूरा करने में उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुफ्त योजनाओं पर धन खर्च करने के कारण सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्नाटक में भी सरकार ने घोषणा कर दी है कि मुफ्त बिजली की सीमा एक सीमित वर्ग के लिए है और इसे सबके लिए लागू नहीं किया जा सकता।
भाजपा का कहना है कि अभी पूरी योजनाएं लागू नहीं हुई हैं, तो यह स्थिति है। बेरोजगार युवाओं-महिलाओं को भत्ता देने के जैसी योजनाओं के लागू करने के बाद यह संकट और ज्यादा गहरा हो सकता है। राजस्थान में भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि अशोक गहलोत सरकार ने किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का वादा नहीं निभाया है।
पूरे करेंगे वादे, भाजपा ने नहीं निभाया अपना वादा- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रितु चौधरी ने अमर उजाला से कहा कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में यह भी बता दिया होता तो बेहतर होता कि उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का जो वादा जनता से किया था, उसका क्या हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की तो बात ही छोड़ दें, स्वयं प्रधानमंत्री ने जनता से काला धन वापस लाने, किसानों की आय दो गुना करने, भगोड़ों को देश में लाकर सजा देने और हर परिवार को एक रोजगार देने की बात कही थी। पीएम को बताना चाहिये कि इन वादों को अब तक पूरा क्यों नहीं किया जा सका।
https://admin.cgnow.in/big-accident-while-going-from-ambikapur-to-raipur-for-pm-modis-meeting-cm-baghel-announced-compensation/
रितु चौधरी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकारें जनता को किए अपने वादों पर खरी उतर रही हैं। प्रधानमंत्री के पांच लाख रुपये तक के इलाज की बजाय राजस्थान में 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। लोगों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो गया है, और लगातार नई सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जमीन पर किए जा रहे अपने इन्हीं कामों के दम पर जनता के दिल में अपने लिए जगह बनाएगी और 2024 में केंद्र की सत्ता में आएगी।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement