BJP’s Grand Celebration from April 6 to 14: : : बीजेपी स्थापना दिवस और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर विभिन्न आयोजन

Faizan Ashraf
Updated At: 03 Apr 2025 at 06:09 PM
BJP’s Grand Celebration from April 6 to 14
Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने स्थापना दिवस और भारतरत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने गुरुवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
स्थापना दिवस से शुरू होगी कार्यक्रमों की श्रृंखला
श्रीमती वर्मा ने बताया कि 6 और 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ, कार्यालय और कार्यकर्ताओं के घरों पर भाजपा का झंडा फहराया जाएगा। 8-9 अप्रैल को मंडल और विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित होगा, जबकि 10-11 अप्रैल को ग्राम, बस्ती और बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी और उन पर चर्चा भी की जाएगी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती से एक दिन पूर्व, 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 14 अप्रैल को जिला और मंडल मुख्यालयों में डॉ. अम्बेडकर के जीवन-वृत्त पर संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित बीजेपी
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी भारत को सुदृढ़, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है। 6 अप्रैल 1980 को फिरोजशाह कोटला मैदान, नई दिल्ली में भाजपा की स्थापना हुई थी और इसके पहले अध्यक्ष भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए थे। भाजपा ने भारतीय राजनीति को दो ध्रुवीय बनाकर गठबंधन युग की शुरुआत की और विकास आधारित राजनीति की नींव रखी।
बीजेपी बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई और आज यह 13 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में हाल के विधानसभा, लोकसभा, उपचुनाव, निकाय और पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने अनेक क्रांतिकारी फैसले लेकर जनकल्याण की अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योजनाओं का लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जन धन योजना, कौशल भारत मिशन, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया मिशन, स्टार्ट-अप इंडिया और आयुष्मान भारत योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से नए युग की शुरुआत की।
छत्तीसगढ़ में सुशासन की मजबूत नींव
प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने भ्रष्टाचार और नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं। महतारी वंदन योजना, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना, नई उद्योग नीति, ब्याज मुक्त छात्र कर्ज, रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसी योजनाओं से सुशासन को मजबूती मिली है। किसानों और मजदूरों के हित में भी बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनमें तेंदूपत्ता संग्रहण की दर बढ़ाना और भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देना शामिल है।
भाजपा का यह व्यापक आयोजन पार्टी के संगठन को और मजबूत करेगा और प्रदेश में जनसंपर्क बढ़ाएगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन
Advertisement