लॉन्च हुई टोयोटा की नई कार

admin
Updated At: 11 Sep 2022 at 12:05 AM
TOYOTA ने जुलाई 2022 में अपनी हाईब्रिड कार अर्बन क्रूज़र हाइराइडर (Urban Cruiser HyRyder) को पहली बार प्रदर्शित करने के लगभग दो माह के उपरांत आज इंडिया में पेश किया गया है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और अब यह कार बहुत जल्द डीलरशिप तक पहुंचने लग जाएगी.
अर्बन क्रूज़र हाइराइडर के फीचर्स और लुक: TOYOTA अर्बन क्रूजर हाइडर के फ्रंट लुक को बिल्कुल नए डिजाइन में तैयार किया जा चुका है. SUV को क्रोम गार्निश्ड बम्पर के ठीक नीचे स्लिम LED डीआरएल के साथ एक स्लीक डिजाइन भी प्रदान किया गया हैज. साथ ही TOYOTA अन्य कारों की तुलना में इसके हेडलैंप का डिजाइन भी बिल्कुल डिफरेंट है. यह अलग डिजाइन कार के पिछले हिस्से तक जाता है जहां पतले टेल लैंप्स भी प्रदान किए जा रहे है. इस कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट इंटीरियर लाइटिंग, 7-इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और TOYOTA आईकनेक्ट टेक्नोलोजी सहित 55 से अधिक फीचर्स भी मिल रहे है.
अर्बन क्रूज़र हाइराइडर का पावरट्रेन: इस नई कार को नियो ड्राइव और सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया गया है. नियो ड्राइव ग्रेड में इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिल रहा है जो 75 kW का पॉवर जेनरेट करता है. ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) से लैस नियो ड्राइव ट्रिम्स में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जा रहा है. इस कार में TOYOTA हाइब्रिड सिस्टम और इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ लगा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से 68 kW का इंजन आउटपुट और 59 kW का मोटर आउटपुट भी दिया जा रहा है. साथ ही स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक मॉडल में सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया जा रहा है.
कीमत: TOYOTA ने इस कार के लॉन्चिंग के साथ ही इसकी कीमतों का भी एलान कर दिया है. इसमें वी ई ड्राइव 2WD हाइब्रिड का मूल्य 18,99,000 रुपये, जी ई ड्राइव 2WD हाइब्रिड का मूल्य 17,49,000 रुपये, एस ई ड्राइव 2WD हाइब्रिड का मूल्य 15,11,000 रुपये, वी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 2WD नियो ड्राइव का मूल्य 17,09,000 रूपये, S eDrive 2WD HYBRID ट्रिम का मूल्य 15.11 लाख रुपये, G eDrive 2WD HYBRID का मूल्य 17.49 लाख रुपये और टॉप-स्पेक वैरिएंट eDrive 2WD HYBRID की कीमत 18 लाख रूपये है. (सभी कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार हैं). उम्मीद है कि सितंबर के अंत तक इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी.
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement