तीन खिलाड़ियों को पिछले चार सीजन में घरेलू क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित
admin
Updated At: 23 Jan 2024 at 07:12 PM
स्पोर्ट्स डेस्क. विदर्भ के तीन खिलाड़ियों को पिछले चार सीजन में घरेलू क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा. ऑलराउंडर हर्ष दुबे, यश राठौड़ और दानिश मालेवार को बीसीसीआई (BCCI) के वार्षिक पुरस्कार के लिए शॉर्ट-लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. यह समारोह मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित होने वाला है.
बता दें कि वर्ष 2019-20 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हर्ष ने 2021-22 में अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भी यह उपलब्धि दोहराई. हर्ष ने 11 मैचों में 19.24 की औसत से 58 विकेट लिए, जिसमें 3 बार 5 विकेट लिए. वहीं, 2019-20 कूच बिहार ट्रॉफी में उपविजेता रही विदर्भ की टीम के लिए हर्ष ने 5 अर्धशतकों के साथ 36.57 की औसत से 512 रन बनाए. उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 2021-22 में सीके नायडू ट्रॉफी में 6 मैचों में 18.71 की औसत से 45 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जिसमें 3 बार 5 विकेट हॉल का समावेश था.
गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 सीजन में हर्ष के साथी खिलाड़ी यश ने सीके नायडू ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे. यश ने 10 पारियों में 61.10 की औसत से 611 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल थे. हालांकि, यश और हर्ष के शानदार प्रदर्शन के बावजूद विदर्भ को टूर्नामेंट में मुंबई के हाथों पराजय स्वीकार करनी पड़ी थी, जिससे टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने अभियान को समाप्त किया.
इसके अलावा अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी सहित 2022-23 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में विदर्भ की दोहरी सफलता के सितारों में से एक युवा दानिश मालेवार को भी सम्मानित किया जाएगा. दानिश की उत्कृष्ट बल्लेबाजी ने उन्हें न केवल बिहार के खिलाफ तिहरा शतक (नाबाद 300) दर्ज करने में मदद की, बल्कि 12 पारियों में 117.10 की औसत से 4 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 1171 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. विदर्भ के तीनों खिलाड़ियों को बल्ले और गेंद से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एमए चिदंबरम ट्रॉफी से नवाजा जाएगा.