इस बार मोदी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के लिए 3,442.32 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया

admin
Updated At: 03 Feb 2024 at 12:52 AM
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2023-2024 का अंतरिम पेश कर दिया है. इस साल पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक भी होना है. ऐसे में इस बार सभी की नजरें इस बात पर थी कि ओलंपिक के साल में खेल मंत्रालय को बजट से क्या मिलता है. बता दें कि, इस बार मोदी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के लिए 3,442.32 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया हैं, जो कि पिछले साल पेश किए गए बजट के मुकाबले 45 करोड़ रुपये ज्यादा हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट , आयुष्मान भारत योजना का बढ़ा दायरा,नए मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान
बता दें कि, खेल मंत्रालय को जो 3442.32 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, उसमें खेलो इंडिया को 900 करोड़ का आवंटन हुआ है. इसके अलावा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 822 करोड़ का आंवटन किया गया है. जबकि नेशनल सर्विस स्कीम के लिए 249.55 करोड़ आवंटित किए गए हैं. पं.दीनदयाल उपाध्याय नेशनल वेलफेयर ऑफ स्पोर्ट्स पर्सन को 340 करोड़ आवंटित किए गए हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा,”देश को हमारे युवाओं पर गर्व है जो खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. 2023 में एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में अब तक की सबसे अधिक पदक तालिका उच्च आत्मविश्वास स्तर को दर्शाती है. शतरंज दिग्गज और हमारे नंबर 1 खिलाड़ी प्रगनानंद ने 2023 में मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ कड़ी टक्कर दी. आज, भारत में 80 से अधिक शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं, जबकि 2010 में यह संख्या 20 से कुछ अधिक थी.
इस बार 45 करोड़ रूपये की हुई बढ़ोतरी
साल 2024-25 के लिए 3,442.32 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया हैं, जो कि पिछले साल पेश किए गए बजट के मुकाबले 45 करोड़ रुपये ज्यादा हैं. पिछले साल केंद्र सरकार ने युवा और खेल मामलों के मंत्रालय के लिए 3397.32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जो साल 2022 के बजट से 723.97 करोड़ रुपये ज्यादा था. साल 2022 में भी स्पोर्ट्स बजट में 423.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इस साल पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक भी होना है. ऐसे में खेल मंत्रालय और केंद्र सरकार का ध्यान पूरी तरह से ओलंपिक को लेकर एथलीट्स की तैयारियों पर है.पिछले 4 सालों का खेल बजट
2020-21 – 2826.92 करोड़ 2021-22 – 2250.19 करोड़ 2022-23 – 2673.35 करोड़ 2023-24 – 3397.32 करोड़भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के बजट में हुई बढ़ोतरी
इस साल 2024-25 के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण को 795.77 करोड़ रुपये मिले हैं, जो कि पिछले साल से 10.25 करोड़ रुपये ज्यादा है. साल 2023-24 में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को 785.52 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे.खेलो इंडिया के बजट में हुई कटौती
ओलंपिक समेत तमाम मल्टीस्पोर्ट्स की तैयारियों के लिए विदेश में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास का खर्च खेल मंत्रालय ही वहन करता है. खेलो इंडिया के लिए साल 2023-24 के बजट को 1000 करोड़ रुपये कर दिया गया था. जबकि साल 2024-25 के लिए खेलो इंडिया को 900 करोड़ रुपये मिले हैं। यह 100 करोड़ रूपये की कटौती की गई है.राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए बजट में हुई बढ़ोतरी
राष्ट्रीय खेल महासंघों को साल 2023-24 के बजट में 325 करोड़ रुपये दिए गए थे. खेल मंत्रालय ने साल 2024-25 में राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए 340 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जो कि पिछले साल से 15 करोड़ रुपये ज्यादा है.NADA और NDTL के लिए भी प्रावधान
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) से संबद्ध राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) के लिए 2024-25 के बजट में नाडा को 22.30 करोड़ रुपये और एनडीटीएल को 22 करोड़ रुपये मिले हैं.खेल विश्वविद्यालय को मिले 91.90 करोड़
दुनिया भर के देश खेल उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहे हैं और एथलीटों के खेल विज्ञान और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. साल 2023-24 के खेल बजट में राष्ट्रीय खेल विज्ञान और अनुसंधान केंद्र के लिए भी 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. इस साल इसे घटाकर आठ करोड़ रुपये कर दिया गया है. वहीं, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय को 2023-24 के बजट में 83.21 करोड़ रुपये मिले थे, जिसे इस साल बढ़ाकर 91.90 करोड़ रुपये कर दिया गया है.Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement