आपके फेफड़ों के लिए वरदान साबित हो सकती है यह डिवाइस

admin
Updated At: 22 Feb 2023 at 08:25 PM
हेल्थ टेक्नोलॉजी ब्रांड Xplore Lifestyle ने स्मार्ट ब्रीदिंग ट्रेनिंग डिवाइस Airofit Pro को कुछ महीने पहले बाजार में उतारा है। यह दुनिया की पहली स्मार्ट ब्रीदिंग ट्रेनिंग डिवाइस है। Airofit Pro एक तरह का रेस्पिरेटरी मसल ट्रेनिंग (आरएमटी) डिवाइस है, जिसे एक्सप्लोर हेल्थ टेक्नोलॉजीज ने एयरोफिट डेनमार्क की मदद से बनाया है। इस डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है और लंग्स की क्षमता के साथ इसके एयरफ्लो को भी मॉनिटर किया जा सकता है। Airofit Pro की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। स्मार्ट लंग्स प्यूरीफायर की मदद से इंस्पिरेटरी और एक्सपिरेटरी दोनों मसल्स को ट्रेनिंग दी जा सकती है। यह डायाफ्रॉम और सांस लेने की अन्य मांसपेशियों को रेजिस्टेंस ट्रेनिंग के अधीन करके काम करता है, जो कि एक एक्सरसाइज है और इसमें रेजिस्टेंस व्हील को शामिल किया जाता है, इस दौरान यह डिवाइस एयरफ्लो को भी एडजस्ट करता है। कंपनी के पास इसका एक लाइट वर्जन एयरोफिट एक्टिव (AIROFIT Active) भी है जिसकी कीमत 11,990 रुपये रखी गई है। Airofit Pro को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। प्रो और एक्टिव दोनों में बड़ा फर्क ब्लूटूथ को लेकर है। AiroFit PRO में ब्लूटूथ है, जबकि एक्टिव वर्जन में नहीं है। आइए AiroFit PRO का रिव्यू जानते हैं... Xplore Airofit Pro के साथ बॉक्स में आपको एक Xplore Airofit Pro, एक माइक्रो यूएसबी केबल और दो माउथपिस मिलते हैं। इस्तेमाल के लिए एक गाइड भी दिया गया है। Airofit Pro में दोनों ओर इंसपिरेटरी और एक्सपिरेटरी रेसिस्टेंट व्हील मिलते हैं यानी एक हवा को अंदर लेने के लिए है और दूसरा अंदर की हवा को बाहर निकालने के लिए है। एक तरफ इन और दूसरी ओर आउट लिखा है। इन की ओर सांस की हवा को अधिक और कम करने के लिए A B C D E F की मार्किंग है, जबकि आउट की ओर 1 2 3 4 5 6 का मार्किंग दी गई है। फ्रंट में ब्रांडिंग और एक व्हाइट बटन है जो कि पावर बटन है। पावर बटन के साथ ग्रीन लाइट मिलती है। पावर बटन वाले हिस्से को बाहर निकाला जा सकता है और इन-आउट की व्हील को भी अपनी जरूरत और एक्सरसाइज के लिहाज से एडजस्ट किया जा सकता है। माउथपीस को भी आराम से डिवाइस से अलग किया जा सकता है। माउथपीस सिलिकॉन का बना है जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि यह सेहत के लिए सुरक्षित है। रिव्यू के लिए हमारे पास ब्लैक एंड रेड कलर वेरियंट था। ओवरऑल इसकी डिजाइन अच्छी है और एक्सरसाइज करने में परेशानी नहीं होती है। AiroFit PRO को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में AiroFit PRO एप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। एप आपसे ब्लूटूथ, इंटरनेट और लोकेशन का एक्सेस लेता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप ब्रिदिंग एक्सरसाइज की पूरी रिपोर्ट मोबाइल में देख सकते हैं। सांस के फ्लो के हिसाब से यह रिपोर्ट तैयार करता है। AiroFit PRO आपके सांस लेने की मात्रा को चेक करता है और मोबाइल पर रिपोर्ट देता है। AiroFit PRO एप में कई तरह के ट्रेनिंग सेशन भी दिए गए हैं और अलग-अलग ग्रेडिंग भी है। इसमें आप डीप ब्रिदिंग, लंग्स की फ्लेक्सलिबलिटी और सांस के रोकने की ट्रेनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के ट्रेनिंग मोड हैं। एप में आपको नाम, उम्र, लिंग और जन्म तारीख की जानकारी देनी होगी और एप में आपका एक अकाउंट बनेगा, इसी अकाउंट में आपका डाटा स्टोर होगा। पावर बटन की मदद से इसे आप अपने फोन के ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और AiroFit PRO एप से कनेक्ट कर सकेंगे। AiroFit PRO को इस लिहाज से तैयार किया गया है कि इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। यदि आप जिम जाते हैं, साइकलिंग करते हैं या स्पोर्ट्स मैन हैं या फिर केवल फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करते हैं। यह डिवाइस आपके लिए है। एप को आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका प्रीमियम वर्जन भी है। AiroFit PR को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और कंपनी के दावे के मुताबिक रोजाना 5-10 मिनट की ट्रेनिंग आपको लंग्स की सेहत को काफी हद तक सुधार सकती है।
क्या आपको खरीदना चाहिए AiroFit PRO?
इसके फायदे ये हैं कि श्वसन शक्ति में सुधार होगा, फेफड़ों की क्षमता में वृद्धि होगी और तनाव के स्तर में कमी, दिमाग भी फ्रेश रहेगा और आप रिलैक्स महसूस करेंगे। यदि आप वास्तव में अपनी सेहत को लेकर गंभीर हैं और उस पर नजर रखना चाहते हैं तो AiroFit PRO डिवाइस आपके लिए है, हालांकि 35,000 रुपये की कीमत कम नहीं होती है। यदि आपकी जेब इसके लिए इजाजत दे रही है तो आपको AiroFit PRO ही खरीदना चाहिए, नहीं तो आप AIROFIT Active वर्जन भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 12 हजार रुपये के करीब है, लेकिन इसमें ब्लूटूथ और एप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। हमने इस डिवाइस को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया और हम पहले के मुकाबले बेहतर महसूस कर रहे हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement