सरगुजा की सियासत :संभाग के विधानसभा सीटों में अब तक हुए बदलाव पर एक नजर पढ़िए पूरी रिपोर्ट.....

admin
Updated At: 16 Aug 2023 at 01:20 PM
आजादी के बाद जब पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ तब छत्तीसगढ़ मध्यभारत कहलाता था. सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार राज्य (सीपी एंड बरार) के नाम से जाना गया. तब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ का हिस्सा इसमें आता था. सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार राज्य की राजधानी नागपुर थी. बाद में सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार राज्य से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के हिस्से को मिलाकर एक अलग राज्य मध्यप्रदेश बनाया गया. साल 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया. मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया.
आजादी से पहले कुछ विधानसभा में दो सदस्य होते थे. डोमिनियन ऑफ इंडिया और रियासतों के बीच संधि की वजह से दो सदस्यों का चुनाव किया जाता था. एक सदस्य को जनता चुनती थी. दूसरे सदस्य को रियासत के लोग अपना प्रतिनिधि बनाते थे. यानी कई विधानसभा में दो विधायक हुआ करते थे. लेकिन आजादी के बाद प्रीवी पर्सेस बंद होने के साथ ही यह सुविधा भी बंद कर दी गई.
आजादी के बाद से साल 2018 तक छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की सीटों का पूरे डाटा पर एक नजर...
1952 विधानसभा चुनाव:पहला विधानसभा चुनाव 1952 में हुआ, तब सरगुजा संभाग एक जिला हुआ करता था. यहां सिर्फ 5 विधानसभा सीटें थी.1957 विधानसभा चुनाव:साल 1957 में विधानसभा चुनाव हुए. जशपुर विधानसभा बनने के साथ सरगुजा में विधानसभा सीटों की संख्या 6 हो गई.
चुनाव1962 विधानसभा चुनाव:साल 1962 विधानसभा चुनाव से सरगुजा में नई विधानसभा अस्तित्व में आई, तब सरगुजा में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 10 हो गई थी
चुनाव1972 विधानसभा चुनाव:साल 1972 के विधानसभा चुनावों में क्षेत्रों में कोई बदलाव नहीं हुए. इस साल कुल 14 सीटों पर चुनाव हुआ.
चुनाव1977 विधानसभा चुनाव:साल 1977 में विधानसभा चुनाव में सरगुजा में भी जनता पार्टी ने बढ़त हासिल की. हालांकि इस बुरे दौर में भी सरगुजा में 14 से 3 सीट कांग्रेस के पास रही. इस बार फिर बदलाव हुआ और लखनपुर सीट का विलय हुआ. एक नई विधानसभा सीट पिलखा के रूप में सामने आई.
चुनाव1980 विधानसभा चुनाव:साल 1977 में बड़ी हार के बाद इंदिरा गांधी ने कांग्रेस में नई जान फूंकी. देश में इंदिरा कांग्रेस के रूप में कांग्रेस आई का उदय हुआ. इंदिरा गांधी की ऐसी लहर चली कि साल 1980 में हुए चुनाव में 14 में से सिर्फ एक सीट लरंग साय के रूप में ही जनता पार्टी से बदल चुकी भाजपा जीती.बाकी सीटों पर कांग्रेस आई ने कब्जा किया.
चुनाव2003 विधानसभा चुनाव: 1998 विधानसभा चुनाव के बाद 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बहुमत था और अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाया गया. 3 वर्ष के शासन के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिये 2003 में चुनाव हुए
चुनाव2013 विधानसभा चुनाव: साल 2003 में कांग्रेस के हाथ से प्रदेश की सत्ता चली गई. सत्ता ऐसी गई कि 15 वर्षों का वनवास हो गया. साल 2003, साल 2008 और साल 2013 के चुनावों में भाजपा ने जीत हासिल की. सरगुजा ने एकतरफा बढ़त दी और सत्ता भी उसे ही मिली. इस दौरान जशपुर से एक सीट कम हुई और तपकरा विधानसभा सरगुजा से अलग कर दी गई. जशपुर की ही बगीचा विधानसभा के स्थान पर कुनकुरी विधानसभा शामिल हुई. इधर सूरजपुर, पाल और पिल्खा को विलोपित कर भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. कोरिया में बैकुंठपुर मनेन्द्रगढ़ के साथ भरतपुर सोनहत सीट और सरगुजा में एक सीट रामानुजगंज के रूप में अस्तित्व में आई.
चुनाव2018 में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत: साल 2003 से शुरू हुआ कांग्रेस का वनवास साल 2018 में आकर खत्म हुआ. साल 2018 में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की. सरगुजा की 14 में से 14 सीटों पर कांग्रेस के विधायक बड़े अंतर से जीतकर आए और प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी.
अब विधानसभा चुनाव करीब है 2023 में 14 विधानसभा का समीकरण क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में है
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement