होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


BurningForrest"RBI Permits Minors Above 10 to Operate Savings Accounts"RBI Allows Minors Over 10 to Open Independent Savings AccountsIps Officer transferCop Kills CopBihar

T-20 विश्व कप..आज होगा आगाज..16 टीमें-45 मैच..और जानिये क्या-क्या..!

Featured Image

admin

Updated At: 16 Oct 2022 at 04:02 PM

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व का आगाज रविवार 16 अक्टूबर को एशियाई चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। टी20 विश्व कप का यह नौवां संस्करण है। इसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं जिनके बीच 45 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद नए टी20 विश्व चैंपियन का फैसला मेलबर्न में 13 नवंबर को होगा। पिछली बार जैसा है फॉर्मेट पिछले साल यूएई में भारत की मेजबानी में आयोजित आठवें संस्करण वाला फॉर्मेट भी इस बार होगा। पहले दौर में ग्रुप ए और ग्रुप बी में शामिल 4-4 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी। क्वालीफाइंग राउंड में श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी दो धाकड़ टीमें हैं। वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है। वहीं श्रीलंका के नाम सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऐसे में अन्य छह टीमों नामीबिया, आयरलैंड, जिंबाब्वे, यूएई, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड की हैं। इनमें से चार टीमें सुपर-12 दौर में पहुंचेंगी। सुपर 12 राउंड की शुरुआत मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिडंत के साथ होगी। सुपर-12 राउंड से शुरू होगी असली जंगसुपर 12 राउंड में ग्रुप 1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। अन्य दो टीमें ग्रुप ए की टॉपर और ग्रुप बी की दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम होगी। वहीं ग्रुप 2 में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। अन्य दो टीमें ग्रूप बी में पहले पायदान पर रहने वाली और ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम होगी। इन टीमों का फैसला क्वालीफायर्स राउंड के समाप्त होने के बोद होगा। क्या मिलेगा नया विजेता? टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 टीमों में से भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज(दो बार), श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों की खिताबी झोली खाली है। ऐसे में जैसे फॉर्म में ये दोनों टीमें हैं उसे देखकर लगता है कि इस बार भी कोई नया विजेता नहीं मिलेगा। अगर अफगानिस्तान जैसी टीम कुछ अप्रत्याशित ना कर दे तो पहले खिताब जीत चुकी टीमों में से कोई विजेता बनकर उभरेगा। भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर होगी नजरभारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले महामुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हैं। साल 2021 में यूएई में भारतीय टीम को 10 विकेट के अंतर से पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय प्रशंसक पिछली बार मिली हार का हिसाब चुकता कर ले रोहित शर्मा की सेना इसकी फिराक में है। क्या होगा रिजर्व डे?टूर्नामेंट के दौरान रिजर्व डे का प्रावधान लीग मैचों के दौरान नहीं है। केवल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे निर्धारित किए गए हैं। टी20 क्रिकेट में किसी मैच के पूरा होने के लिए दोनों पारियों में कम से कम पांच ओवर का खेल होना जरूरी है। ऐसे में हार जीत के लिए डकवर्थ-लुईस-स्टर्न मैथड का उपयोग हार जीत के फैसले के लिए लीग मैचों के दौरान होगा। मिलियन यूएस डॉलर (6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली प्रत्‍येक टीम को 0.4 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 3.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे। टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि 5.6 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 45.5 करोड़ रुपये) है। सभी 16 टीमें इस प्रकार हैं: भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। रिजर्व: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर। पाकिस्तान:बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह। स्टैंडबाय: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी। ऑस्ट्रेलिया:आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा। न्यूजीलैंड:केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरेल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन ऐलेन। इंग्लैंड:जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स। रिजर्व: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स। दक्षिण अफ्रीका:टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, रीले रोसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन। रिजर्व: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स, एंडिले फेहलुकवाओ। अफगानिस्तान:मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कायस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी। रिजर्व: अफसर जजई, शराफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नायब। बांग्लादेश:शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, अफिफ हुसैन, एबादत हुसैन, हसन महमूद, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन, शरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मुसद्दिक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली चौधरी। रिजर्व: महेदी हसन, ऋषद हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन। श्रीलंका:दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिट होने पर), लाहिरू कुमारा (फिट होने पर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन। रिजर्व: अशेन बंडारा, प्रवीण जयाविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानीडु फर्नांडो। वेस्टइंडीज:निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ, शमराह ब्रूक्स। आयरलैंड:एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडेर, कर्टिस कैंपर, गैराथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहानी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम। स्कॉटलैंड:नामीबिया: गेरार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, डिवेन ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड वीसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड क, टैंगेनी लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लौवरेंस, हेलो हां फ्रांस। संयुक्त अरब अमीरात:सीपी रिजवान (कप्तान), वी अरविंद, चिराग सूरी, मोहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू, अयान खान। रिजर्व: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा। जिंबाब्वे:क्रेग एर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चटारा, ब्रैंडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मंडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स। नीदरलैंड:स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वानडर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डि लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’दाउड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

Featured Image

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

Featured Image

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

Featured Image

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

Featured Image

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Featured Image

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

Featured Image

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Featured Image

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Featured Image

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Advertisement