इस्तीफा पर डटे रहे साय :पूर्व भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय और संगठन मंत्री पवन साय मनाने पहुंचे, दो घंटे मनाते रहे पर नंदकुमार साय नहीं माने,सोशल मीडिया पर लिखा 'धूमिल नहीं है लक्ष्य मेरा'

admin
Updated At: 01 May 2023 at 02:39 PM
रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय के इस्तीफे के बाद पार्टी में हड़कंप की स्थिति है. उनके इस्तीफे के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दो घंटे तक राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में उनके निवास पर डटे रहे, लेकिन साय नहीं माने. भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि साय दिल्ली में हैं, जबकि ऐसी भी खबरें हैं कि साय अपने निवास पर ही थे, लेकिन दोनों नेताओं से मिलने के लिए राजी नहीं हुए. इधर, देर रात नंदकुमार साय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है...
धूमिल नहीं है लक्ष्य मेरा,
अम्बर समान यह साफ है.
उम्र नहीं है बाधा मेरी,
मेरे रक्त में अब भी ताप है.
सहस्त्र पाप मेरे नाम हो जाएं,
चाहे बिसरे मेरे काम हो जाएं,
मेरे तन-मन का हर एक कण,
इस माटी को समर्पित है.
मेरे जीवन का हर एक क्षण,
जन-सेवा में अर्पित है.
यह माना जा रहा है कि इस कविता के जरिए साय ने अपने इस्तीफे के फैसले से पीछे नहीं हटने का संदेश दिया है. साथ ही, यह बात अब पुष्ट होती जा रही है कि साय कांग्रेस जॉइन करेंगे. जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक साय सोमवार को सुबह कांग्रेस भवन में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ अन्य आदिवासी नेता भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा का कहना...
"वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं संगठन महामंत्री पवन साय ने नंदकुमार साय के निवास पर जाकर भेंट करने का प्रयास किया. वहां जानकारी दी गई कि वह दिल्ली में हैं. उनसे दूरभाष से संपर्क करवाने का निवेदन किया गया. उन्हें सूचना दे दी गई परंतु उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. निवास पर नंद कुमार साय के सुपुत्र से मुलाकात हुई. लगभग 2 घंटे उनके निवास पर रहकर दूरभाष से कुछ संदेश उन तक और पहुंचे परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. आगे भी उनसे संपर्क करने का प्रयास जारी रहेगा.
डी लिस्टिंग, धर्मांतरण के मुद्दे पर कमजोर होगी भाजपा
नंदकुमार साय यदि कांग्रेस प्रवेश करते हैं तो ऐसी स्थिति में डी लिस्टिंग और धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर भाजपा कमजोर होगी. इन दोनों मुद्दों पर साय भी मुखर होकर कहते थे. यदि वे कांग्रेस में शामिल होते हैं तो वे कांग्रेस के पक्ष में बात करेंगे और भाजपा को चुनौती देंगे. सरगुजा और बस्तर में वे बड़ा भाजपा की बढ़त के लिए भी चुनौती साबित हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक एक बार किसी पक्ष को एकतरफा सपोर्ट करने के बाद आदिवासी वोटर दूसरी पार्टी को आधी सीटें देते हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि सरगुजा की 14 और बस्तर की 12 सीटों में से आधी सीटें भाजपा की झोली में आ सकती हैं, लेकिन अब आसान नहीं होगा.
बता दें कि नंदकुमार साय मुखर आदिवासी नेता हैं, जो समय समय पर अपनी ही पार्टी की कमियों पर खुलकर बोलते रहे हैं. वे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर भी हमले कर चुके हैं. वहीं, विष्णुदेव साय को जब तीसरी बार अध्यक्ष बनाया गया तब भी यह कह चुके हैं कि पार्टी विपक्षी दल की तरह संघर्ष नहीं कर पा रही, जिस तरह जोगी शासन में उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया था.
साभार :-NPG NEWS
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement