पढ़ें धनुष-ऐश्वर्या के रिश्ते के उतार-चढ़ाव, पहले किया मोहब्बत का सफर, फिर छू ली तलाक की दहलीज

admin
Updated At: 14 Oct 2022 at 08:50 PM
जिंदगी में अगर प्यार है तो तकरार भी है... लेकिन कभी-कभी यही तकरार इतनी गहरी रार में बदल जाती है कि रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। अमर उजाला की सीरीज 'इश्क-विश्क' में आज की प्रेम कहानी कुछ ऐसी ही है। इसमें मोहब्बत है तो इश्क की नजाकत और नफासत भी है। कहानी एक आम लड़के की है, जो एक सुपरस्टार की बेटी पर दिल हार बैठता है, लेकिन एक दिन तलाक भी दे देता है। यह कहानी है धनुष और सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की, जो इश्क के तूफान पर सवार होकर सात फेरों के बंधन में बंधी और तलाक की दहलीज छूकर वापस लौट आई। यकीन मानिए, यह कहानी पूरी फिल्मी है...

कहानी साल 2003 से शुरू होती है। बैक-टू-बैक दो हिट फिल्में दे चुके धनुष अपनी तीसरी फिल्म के पहले शो के दौरान बेहद घबराए हुए थे। फिल्म देखने आए सभी स्टार्स के रिव्यू सुन रहे थे। अचानक उनकी नजरें सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से टकराती हैं और दोनों पहली नजर की मोहब्बत में गिरफ्तार हो जाते हैं। परिवार-दोस्तों की मौजूदगी में दोनों भले ही एक-दूसरे से बात नहीं कर पाते, लेकिन आंखों-आंखों में इजहार-ए-मोहब्बत कर देते हैं।

बात करने का मौका तलाश रहीं ऐश्वर्या ने पहल करते हुए धनुष को एक बुके भेजा। एक इंटरव्यू के दौरान धनुष ने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि ऐश्वर्या ने बुके भेजकर मुझे मेरी फिल्म 'काढाल कोंडे’ के लिए बधाई दी और संपर्क में रहने के लिए कहा। बस मैंने ऐश्वर्या की इस बात को बेहद गंभीरता से ले लिया।
धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा। अभी दोनों के बीच का प्यार परवान चढ़ ही रहा था कि मीडिया को इसकी भनक पड़ गई और दोनों के अफेयर की खबरें छपने लगीं। ऐश्वर्या और धनुष दोनों अच्छे खानदान से थे। ऐसे में जब दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं, तब उनके परिवारों ने दोनों की शादी का एलान कर दिया।

18 नवंबर 2004 को ऐश्वर्या-धनुष की शादी पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों से हुई। दोनों को आशीर्वाद देने अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक कई सितारे पहुंचे। रजनीकांत ने बड़ी धूमधाम से अपनी बेटी को विदा किया।

2022 तक दोनों लाखों लोगों के लिए आइडल कपल बने रहे, लेकिन 18 जनवरी को कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, शादी के 18 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और नोट शेयर करके इस बात का एलान किया। फैंस के साथ-साथ दोनों के माता-पिता भी इस बात से हैरान रह गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों परिवारों ने रजनीकांत के घर बातचीत करके दोनों का तलाक टालने की काफी कोशिश की। इसका नतीजा यह हुआ कि धनुष और ऐश्वर्या ने तलाक के एलान के करीब 10 महीने बाद साथ रहने का फैसला कर लिया। साथ ही, यह भी तय किया कि वे अपने रिश्ते पर काम करने की कोशिश करेंगे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement