भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: शराब घोटाले पर रमन ने छत्तीसगढ़ सरकार पर कसा तंज, बोले- 'चोर मचाए शोर'

admin
Updated At: 16 May 2023 at 11:00 PM
छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रमन सिंह ने प्रदेश की काग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शराब घोटाले मामले में सीएम भूपेश बघेल की ओर से भाजपा पर आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है, उससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता। आप मुख्यमंत्री हैं, साढ़े चार साल से सत्ता में हैं। छह साल विपक्ष में होने के बाद भी दस साल से कुंभकर्णी नींद में सो रहे थे क्या? जब कांग्रेस का गला फंसने लगा तो चोर मचाए शोर वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
उन्होंने कहा कि ये सीधे तौर पर अपनी चोरी को छुपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। अब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना चाहिए कि ऐसे व्यक्ति को सीएम के पद पर बैठे रहने का अधिकार है या नहीं। बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
भूपेश सरकार में केवल घोटाले हो रहे: अरुण साव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शराब घोटाले पर कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार में केवल घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। इस वजह से प्रदेश शर्मसार हो रहा है। कांग्रेस सरकार आज छत्तीसगढियों को शर्मिंदा करने का कोई भी अवसर चूकना नहीं चाहती। आज देश में छत्तीसगढ़ का जिक्र केवल और केवल ‘घपलों-घोटालों’ के लिए हो रहा है। भूपेश बघेल ने हम छत्तीसगढियों को कहीं का नहीं छोड़ा है। 2 हजार करोड़ के पकड़ में आए शराब घोटाले, जो पता नहीं आगे कितने हज़ार करोड़ तक जाएगा। 5 सौ करोड़ से अधिक के कोयला आदि के घोटाले पकड़ में आए हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ से ऊपर का चावल घोटाला कर छत्तीसगढियों के मुंह से निवाला छीनकर भूपेश सरकार ने उसे दस जनपथ की भेंटकर आए। गोमाता के नाम पर अभी तक के आकलन के अनुसार 13 सौ करोड़ से अधिक के घोटाले हुए हैं। जिसे ‘चारा घोटाले’ की तर्ज पर अंजाम दिया गया है। सीमेंट, रेत, जमीन… किसी को इस लुटेरी कांग्रेस सरकार ने नहीं छोड़ा है।
'सरकार ही कोचिया बनकर घर पहुंचा रही शराब'
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शराब के मामले में स्थिति इतनी हृदय विदारक है कि परसों ही सीमा की रक्षा करने वाला जवान और किसान, ऐसे तीन लोग जांजगीर में काल-कवलित हो गए। इस दौरान बघेल अवैध शराब खपत के कारण को बहाना बनाकर शराबबंदी नहीं करने को उचित बता रहे थे, तभी यह दुखद घटना हुई। सवाल है कि अब तो पूरी सरकार ही कोचिया बनकर घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रही है, फिर ये मौतें कैसे और क्यों हो रही है? शराब की आग में झोंककर हमारी एक पूरी पीढ़ी को भूपेश बघेल ने बर्बाद कर दिया है। प्रदेश के नारायणपुर में तो जब भाजपा, शराब के खिलाफ महाधरना दे रही थी, तभी ट्रकभर अवैध शराब पकड़ा गया, फिर भी गाल बजाते, डींगें हांकते रहे मुख्यमंत्री।
'बौखलाहट में अब हिंसा, मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू'
साव ने कहा कि महतारी हुंकार रैली, मोर आवास मोर अधिकार, राशन घोटाले के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन, बेरोजगारी आदि विषय पर जिस तरह लगातार जनता के बीच जा कर सफलतम आयोजन करते रहे हैं, इससे कांग्रेस सरकार हिल गयी है। बौखलाहट में ये अब हिंसा, मारपीट और गाली-गलौज तक पर उतारू हो गए हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement