महाकुंभ पवित्र स्नान: : प्रधानमंत्री मोदी संगम में आज लगाएंगे आस्था की डुबकी

Faizan Ashraf
Updated At: 05 Feb 2025 at 08:29 AM
महाकुंभ का आज 24वां दिन है। श्रद्धालु आज भी आस्था और उत्साह के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज महाकुंभ आएंगे और संगम में डुबकी लगाकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।
PM Modi Maha Kumbh: PM मोदी का प्रयागराज दौरे का कार्यक्रम
सुबह 10:05 बजे - प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
10:10 बजे - DPS हेलिपैड के लिए रवाना होंगे।
10:45 बजे - अरैल घाट पहुंचेंगे।
10:50 बजे - अरैल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ स्थल जाएंगे।
11:00 से 11:30 बजे - त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे।
11:45 बजे - नाव से वापस अरैल घाट लौटेंगे।
12:30 बजे - वायुसेना के विमान से दिल्ली रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी संगम में आज 11 बजे लगाएंगे आस्था की डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ आएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी दिन में 11 बजे संगम में डुबकी लगाकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। 13 जनवरी से आरंभ हुए महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
आज पीएम संगम स्नान के बाद करेंगे मां गंगा की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे। वह प्रयागराज की धरती पर तकरीबन दो घंटे रहेंगे। उनके आगमन को लेकर मेला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने महाकुंभ नगरी में डेरा डाल दिया है।
पीएम मोदी संतों से करेंगे मुलाकात
महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर PM मोदी संतों से चर्चा करेंगे और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
5 फरवरी का धार्मिक महत्व
माघ अष्टमी और भीष्म अष्टमी का पर्व इस दिन पड़ता है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है।
त्रिवेणी संगम में स्नान करने से लाभ मिलता है और इसे मोक्ष प्राप्ति का दिन माना जाता है।
भीष्म अष्टमी को महाभारत के योद्धा भीष्म पितामह के निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पीएम की यात्रा का श्रद्धालुओं पर असर नहीं
प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान बुधवार को आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पीएम हवाई मार्ग से बमरौली एयरपोर्ट और वहां से अरैल पहुंचेंगे। वहां से जलमार्ग से मेला क्षेत्र में आएंगे। मेला क्षेत्र में उनके कार्यक्रम की अवधि के दौरान चुनिंदा मार्गों पर ही कुछ देर के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। अन्य किसी तरह का यातायात डायवर्जन कहीं भी लागू नहीं रहेगा। पीएम एमआई 17 हेलिकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से ही अरैल के डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जलमार्ग से मेला क्षेत्र पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अरैल में पीएम के आने के दौरान कुछ देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके अलावा कोई डायवर्जन नहीं है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement