वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाली टी 20 विश्व कप की तैयारी, भारत-पाक मैच के लिए तैयार हुआ न्यूयॉर्क का यह स्टेडियम
admin
Updated At: 19 Jan 2024 at 01:09 AM
ICC Men’s T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies & America) की मेजबानी में होने वाली टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) की तैयारी जोरो पर है. अमेरिका में क्रिकेट संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) वहां इन्वेस्ट कर रही है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium, New York) में खेला जाएगा. यह स्टेडियम इस वर्ष नौ जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच की मेजबानी करेगा. स्टेडियम का आधिकारिक उद्घाटन भी हो चुका है. आईसीसी ने स्टेडियम की तस्वीर अपने एक्स एकाउंट पर डालकर जानकारी दी.
बता दें कि, न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी स्टेडियम टी20 विश्व कप के दौरान आठ मैचों की मेजबानी करने वाला है. यह पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच की भी मेजबानी करेगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस इस नए मैदान को लेकर उत्साहित नजर आए. एलार्डिस ने कहा कि यह अब तक के सबसे बड़े आईसीसी आयोजन की अगुवाई में एक है. यह अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, स्टेडियम पर काम शुरू हो रहा है जो 34,000 क्रिकेट प्रशंसकों की क्षमता वाला होगा.
गौरतलब है कि फोटो में टी20 विश्व कप के दौरान स्टेडियम के खूबसूरत नजारे को दिखाया गया है. स्टेडियम की बैठने की क्षमता 34,000 है और यह आईसीसी टी20 विश्व कप के आठ मैचों की मेजबानी करेगा. स्टेडियम पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि अगले तीन महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा. भारत अपने शुरुआती चार लीग मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में ही खेलेगा.