प्रदेश भाजपा के लिए 'संजीवनी' है PM का दौरा, रायगढ़ में प्रधानमंत्री की सभा के क्या हैं मायने

admin
Updated At: 14 Sep 2023 at 12:39 PM
पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 14 सिंतबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में आएंगे। 70 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में ये दूसरा दौरा है। ऐसे में उनका ये प्रवास छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है। एक तरफ दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से भाजपाइयों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं आज पीएम मोदी दूसरी बार भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मिशन-2023 के चुनावी रण में 90 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए उनका हौसला बढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से महज ढाई महीने पहले चुनावी मंत्र देकर अपनी सेना को चुनावी रण में उतारेंगे।
केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 4 बार के प्रदेश दौरे के बाद पीएम मोदी की सभा छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए बेहद खास मानी जा रही है। रायगढ़ में पीएम मोदी की चुनावी सभा छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए क्यों अहम है? पढ़िए ये खास राजनीतिक विश्लेषण रिपोर्ट...
नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में दो सितंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा हुई थी। इसमें उन्होंने यूथ कांग्रेस के नेताओं से संवाद कर उनका हौसला अफजाई किया था। सभा में करीब डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ जुटी थी। हालांकि कांग्रेस ने 4 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया था। ऐसे में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए रायगढ़ में पीएम की चुनावी सभा में भीड़ जुटाना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। कार्यकर्ताओं को एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का टारगेट मिला है। भाजपा कार्यकर्ता भीड़ जुटाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को सभा में आने के लिए निमंत्रण कार्ड भी दिए हैं। सभा में 24 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। इसलिए यहां पर बैठने के लिए छह डोम बनाए गए हैं। इसमें तीन ग्रीन रूम भी शामिल हैं।
बिलासपुर की 24 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की नजर
बिलासपुर संभाग की 24 विधानसभा सीटों पर छत्तीसगढ़ बीजेपी की सबसे ज्यादा नजर है, क्योंकि विधानसभा चुनाव-2018 में बीजेपी को बिलासपुर संभाग में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इन सीटों पर ज्यादा से ज्यादा कब्जा करने के लिए बीजेपी पूरा फोकस की हुई है। इस मिशन को पूरा करने में बीजेपी के दिग्गज नेता लगे हुए हैं। इसमें बिलासपुर से बीजेपी के सीनियर नेता अमर अग्रवाल, बिलासपुर से सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, इसी संभाग के जांजगीर चांपा जिले से विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रायगढ़ जिले से बीजेपी के महामंत्री ओपी चौधरी (पूर्व कलेक्टर) आदि के कंधों को पर कमल खिलाने की अहम जिम्मेदारी है। सबसे बड़ी बात नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के बाद अगले साल लोकसभा चुनाव भी है। इस लिहाज से प्रदेश के 11 लोकसभा सीट में से 4 लोकसभा सीट अकेले बिलासपुर संभाग में ही है। इसमें 3 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस काबिज है। ऐसे में बीजेपी विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव पर भी फोकस की हुई है।
बिलासपुर संभाग का राजनीतिक समीकरण
प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है। 8 जिलों के संभाग में यहां छत्तीसगढ़ की सबसे ज्यादा 24 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 13 सीट पर कांग्रेस, 7 पर बीजेपी, 2 पर बसपा और 2 पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जेसीसीजे) का कब्जा है। दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को बहुत पहले ही जेसीसीजे ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वर्तमान में वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में जेसीसीजे के पास बिलासपुर संभाग में केवल एक ही सीट बची है।
यूपी-बिहार के वोटर्स पर फोकस
बिलासपुर संभाग में उद्योग-धंधे और स्टील पॉवर प्लांट के बड़ी संख्या में होने से यहां पर लाखों की संख्या में यूपी-बिहार के लोग निवासरत हैं। ऐसे में यूपी-बिहार के वोटर्स पर भाजपा की नजर है। वो हर हाल में इन वोटर्स को अपनी तरफ खींचने की तैयारी में है। उन्हें लुभाने की जुगत में है। रायगढ़ में जिंदल स्टील पॉवर प्लांट, बिलासपुर में स्टील पॉवर प्लांट, सक्ती में स्टील पॉवर प्लांट समेत कई कारखानों में बड़ी सख्या में यूपी-बिहार और झारखंड के लोग काम कर रहे हैं। ऐसे में इन वोटर्स पर बीजेपी की नजर है।
28 सितंबर को पीएम मोदी की बिलासपुर में ही तीसरी आमसभा
चुनावी साल में रायपुर संभाग के बाद पीएम मोदी का बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में आम सभा होने जा रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से हिसाब से बेहद अहम मानी जा रही है। यहां पर पीएम मोदी कई केंद्रीय योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही मतदाताओं को प्रभावित भी कर सकते हैं। कुछ बड़ा एलान भी कर सकते हैं। वहीं बिलासपुर संभाग में ही 28 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा प्रस्तावित है। इस दौरान वो बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन पर शिरकत करेंगे। पीएम मोदी की रायपुर सभा में करीब 1 लाख से ज्यादा भीड़ उमड़ी थी। दूसरी और मौसम विभाग ने रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में रायगढ़ से ज्यादा भीड़ जुटाना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement