कई ट्रेनें रद्द: : रेलवे निर्माण कार्य का असर,यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा

Faizan Ashraf
Updated At: 04 Apr 2025 at 12:50 PM
देशभर में रेलवे के विकास कार्य तेजी से जारी हैं, जिसके चलते हर महीने 50 से अधिक ट्रेनें रद्द हो रही हैं। मार्च में 60 से अधिक ट्रेनें रद्द होने से 20,000 से अधिक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब अप्रैल में भी तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के निर्माण के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
मेरामण्डली स्टेशन से जुड़ने का काम, 8 ट्रेनें रद्द
ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल में मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में मेरामण्डली स्टेशन को जोड़ने के लिए 15 से 24 अप्रैल तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान गांधीधाम, एलटीटी और पुरी एक्सप्रेस सहित 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इसके अलावा, संबलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-लखोली एवं टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य और लखनऊ रेलवे में दोहरीकरण कार्य के कारण भी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।
गीतांजली एक्सप्रेस की रद्द तिथियों में बदलाव
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में 11 से 23 अप्रैल के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा। पहले रेलवे ने 11 से 24 अप्रैल तक मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस (12859) को रद्द करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसकी रद्द तिथियां 13 से 26 अप्रैल, 2025 कर दी गई हैं।
यूपी-बिहार रूट पर बढ़ी परेशानी, टिकट मिलना मुश्किल
गर्मी के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। खासकर यूपी-बिहार जाने वाली अधिकतर ट्रेनें अप्रैल, मई और जून के लिए पहले से फुल हो चुकी हैं। शादी-विवाह और स्कूल-कॉलेज की छुट्टियों के कारण रायपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है, जिससे कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है।
किन-किन ट्रेनों को किया गया रद्द?
13 अप्रैल: एलटीटी-पूरी एक्सप्रेस (12145)
15 अप्रैल: पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस (12146), इंदौर-पूरी एक्सप्रेस (20917)
16 अप्रैल: पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस (20813)
17 अप्रैल: पूरी-इंदौर एक्सप्रेस (20918)
18 अप्रैल: गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस (12993)
19 अप्रैल: जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस (20814)
21 अप्रैल: पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस (12994)
22 अप्रैल: इंदौर-पूरी एक्सप्रेस (20917)
24 अप्रैल: पूरी-इंदौर एक्सप्रेस (20918)
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ केंद्र से ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement