खूबसूरत डिजाइन वाला फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च, शानदार कैमरे से है लैस, जानें फीचर और कीमत

admin
Updated At: 13 Mar 2023 at 06:46 PM
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने सोमवार को अपने फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 3.62 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन को सपोर्ट करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के साथ मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन के साथ डुअल-सेल बैटरी पैक की गई है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में..भारत में Oppo Find N2 Flip को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,999 रुपये है। फोन एस्ट्रल ब्लैक और मूनलाइट पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। Oppo Find N2 Flip को फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर्स और मेन लाइन रिटेल से खरीदा जा सकेगा।फोन के साथ कंपनी एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड, कोटक बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, वन कार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड लेनदेन पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। वहीं ओप्पो हैंडसेट पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।Oppo Find N2 Flip को भारत में भी ग्लोबल वेरियंट वाले स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.8 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो (1,080x2,520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ पिक्सल डेनसिटी 403ppi और टच सैंपलिंग रेट 240Hz मिलता है। वहीं कवर डिस्प्ले में 382x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 250ppi की पिक्सल डेनसिटी मिलती है।Oppo Find N2 Flip में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 मिलता है। फोल्डेबल फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आर्म माली-G710 MC10 जीपीयू और 8 जीबी LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए Oppo Find N2 Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी कैमरा 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सोनी IMX355 सेंसर के साथ आता है। फोल्डेबल फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है, इसके साथ सोनी IMX709 RGBW सेंसर है।Oppo Find N2 Flip में 44W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक की गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉकिंग के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट मिलता है।ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक अंडर-स्क्रीन एंबियंट लाइट सेंसर के साथ-साथ एक अंडर-स्क्रीन कलर टेम्परेचर सेंसर भी है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement