माघी पूर्णिमा : : महाकुंभ में उमड़ा आस्था का सैलाब, माघी पूर्णिमा पर 74 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

Faizan Ashraf
Updated At: 12 Feb 2025 at 08:24 AM
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। 12 फरवरी की सुबह से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, और सुबह 6 बजे तक 74 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगा चुके थे।
श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर, नागा साधुओं ने की पहली डुबकी
परंपरा के अनुसार, सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया, जिसके बाद अन्य अखाड़ों और संत-महात्माओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए स्नान शुरू हुआ, और देखते ही देखते संगम तट श्रद्धालुओं से भर गया। श्रद्धालु भजन-कीर्तन और हर-हर गंगे के जयकारों के साथ पवित्र स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
हेलिकॉप्टर से बरसाए गए पुष्प, आध्यात्मिक माहौल में डूबा कुंभ नगर
माघी पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है, जिससे कुंभ नगरी का दृश्य और भी दिव्य और भव्य हो गया। पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत है, जहाँ संतों के प्रवचन, भजन-कीर्तन और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों की गूंज सुनाई दे रही है।
अब तक 46.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ 2025 में अब तक कुल 46.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। अकेले माघी पूर्णिमा के दिन सुबह 6 बजे तक ही 74 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
सुबह 6 बजे तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा:
कल्पवासी: 10 लाख से ज्यादा
अन्य श्रद्धालु: 63.60 लाख से अधिक
अब तक कुल श्रद्धालु: 46.25 करोड़ से ज्यादा
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं, प्रशासन ने कसी कमर
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल, स्वयंसेवकों और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं, ताकि स्नान और दर्शन का अनुभव श्रद्धालुओं के लिए सुखद और सुरक्षित हो।
अगले प्रमुख स्नान की तैयारी शुरू
माघी पूर्णिमा स्नान के बाद श्रद्धालुओं की निगाहें अब महाशिवरात्रि स्नान (26 फरवरी) पर टिकी हैं। उम्मीद है कि इस दिन भी लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
महाकुंभ 2025 का यह भव्य आयोजन आध्यात्मिक चेतना, श्रद्धा और भारतीय संस्कृति की विरासत को एक नई ऊंचाई पर ले जा रहा है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement