कांग्रेस के महाकुंभ की मनमोहक झलकियां, अपनी मां सोनिया गांधी को शाल ओढ़ाते दिखे राहुल गांधी

admin
Updated At: 25 Feb 2023 at 11:17 AM
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन स्थल के पास कन्वेंशन हॉल में दो घंटे तक चली कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 45 सदस्य मौजूद रहे।
मनोनयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को : जयराम रमेश
इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि CWC का चुनाव नहीं होगा। जो सदस्य बनेंगे, उन्हें पार्टी अध्यक्ष खड़गे मनोनीत करेंगे। इसके साथ ही पार्टी संविधान में संशोधन, पार्टी अध्यक्ष को नियुक्ति के संबंध में अधिकार देना। वहीं स्टीयरिंग कमेटी से चुनावों पर असर होगा, तो क्या होगा और नहीं होगा तो क्या हो सकता है आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद बैठक कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस संगठन में पदों के मनोनयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया है। पार्टी संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन किया जाएगा।
देश के लिए, जनता के मुद्दों के लिए रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेशन जारी है...
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कार्यक्रम के बारे में बताते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पत्रकारों से चर्चा में जयराम रमेश ने कहा है कि CWC की बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी राय दी है। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार दिया जाए। प्रीलिमिनरी सेशन में पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है। पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव है। करीब 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है। 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है। सब्जेक्ट कमेटी में विचार होगा।
पत्रकारों से चर्चा में जयराम रमेश ने कहा है कि CWC की बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी राय दी है। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार दिया जाए। प्रीलिमिनरी सेशन में पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है। पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव है। करीब 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है। 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है। सब्जेक्ट कमेटी में विचार होगा।
अधिवेशन स्थल पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नवा रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य सदस्यों का राजकीय पटका पहनाकर सम्मान किया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरू हो गया है। इसमें कई मनमोहक झलकियां देखने को मिलीं। दोपहर 2 बजे से ज्यादा समय तक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक चली। इसके बाद महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश प्रेसवार्ता को संबोधित किया।





Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement