होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


BurningForrest"RBI Permits Minors Above 10 to Operate Savings Accounts"RBI Allows Minors Over 10 to Open Independent Savings AccountsIps Officer transferCop Kills CopBihar

अगले वित्त वर्ष में 6% की दर से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था, हिंडनबर्ग मामले के बीच 7600 करोड़ का निवेश

Featured Image

admin

Updated At: 20 Feb 2023 at 08:21 PM

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा  कि पिछले आठ साल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के सुधारों के कारण भारत ऊंची वृद्धि दर की राह पर चलता रहेगा। अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में देश की अर्थव्यवस्था के छह फीसदी दर से बढ़ने की उम्मीद है। उत्तर अमेरिकी व यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं में एक साथ आने वाली मंदी से बड़े जोखिम भी सामने आएंगे। कुमार ने कहा, आर्थिक वृद्धि दर को लेकर कई जोखिम हैं। विशेषरूप से अनिश्चित वैश्विक परिदृश्य इसकी प्रमुख वजह है। हमें इन चुनौतियों का सामना सावधानी से तैयार नीतिगत उपायों से निर्यात को समर्थन देकर करना होगा। विदेशी स्रोतों से निजी निवेश का प्रवाह बढ़ाना होगा। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा, भारत को चीन के बाजार में अधिक पहुंच के लिए उसके साथ फिर से जुड़ना चाहिए। कई उत्पाद हैं जो हम चीन को अधिक मात्रा में निर्यात कर सकते हैं। अदाणी मामले में कहा, एक निजी कंपनी के साथ ऐसी घटना से बुनियादी ढांचे के सरकार के प्रयास में कोई बाधा नहीं आएगी। वहीं, अदाणी समूह पर अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उसके पहले के हफ्ते यानी 7-12 फरवरी के बीच इन्होंने 3,920 करोड़ रुपये की निकासी की थी। विश्लेषकों के मुताबिक, पिछले हफ्ते अदाणी समूह के शेयरों में सुधार दिखा और इसका बाजार पर भी असर दिखा। इससे एफआईआई ने बाजार में वापसी की। जनवरी में जो बिकवाली बाजार में थी, वह अब खत्म हो गई है। हालांकि, यह आशंका जरूर बनी है कि बाजार की तेजी आने पर फिर से बिकवाली हो सकती है। गेल इंडिया लिमिटेड और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते पर हस्ताक्षर किया है। सीबीडीटी के संयुक्त सचिव (एफटी, आरटी-1) रश्मि रंजन दास और गेल इंडिया लिमिटेड के निदेशक आरके जैन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किया। दोनों ने यूएसए से एलएनजी सोर्सिंग अनुबंध पर देय हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मार्जिन का निर्धारण करने के लिए पांच साल का अनुबंध किया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि इससे गैर प्रतिकूल कर प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा और भारत में व्यापार करने में आसानी होगी। अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर करने वाला गेल भारत की पहली तेल और गैस क्षेत्र की कंपनी बन गई है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एनटीपीसी के कार्यों की सराहना की है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ओएंडएम सम्मेलन में आरके सिंह मौजूद थे। उन्होंने यहां इंडियन पावर स्टेशन (आईपीएस) 2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत पर्यावरण संबंधी चिंताओं को मुख्य प्राथमिकता रखते हुए लोगों को विश्वसनीय और सस्ती बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने काम, संस्कृति और प्रगति के मामले में वैश्विक परिचालन मानदंड निर्धारित किए हैं। छत्तीसगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईआरएफसी) लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त नौ महीने की अवधि तक राजस्व में 8.96% की लाभ वृद्धि दर्ज की है। कंपनी को 31 दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीने की अवधि में 4597.34 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। उसकी तुलना में दिसम्बर 2022 में 5009.31 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त हुआ है। इस बीच कंपनी की 2021 में प्रति शेयर आय (ईपीएस) 3.52 रुपये थी, इसकी तुलना में 2022 में 3.83 रुपये रही। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 2.48% की लाभ वृद्धि दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 1593.91 करोड़ रुपये की तुलना में 1633.45 करोड़ रुपये है। आरवीएनएल की कार्यकारी निदेशक(मानव संसाधन) को निदेशक (कार्मिक) बनाया गया है। बान भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) कैडर की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एचआर में एमबीए किया। इन्फ्रास्ट्रक्चर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 12 वर्षों तक सेवा देने के साथ उन्हें मानव संसाधन प्रबंधन, नीति ढांचे, भर्ती आदि में 28 से अधिक वर्षों का अनुभव है। बान ने इरकॉन, उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे के जयपुर डिवीजन और उत्तर पश्चिम रेलवे जैसे संगठनों में मानव संसाधन प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह आरवीएनएल को ए ग्रेट प्लेस टू वर्क बनाना चाहती हैं।  उर्वरक कंपनी एनएफएल ने मौजूदा वित्त वर्ष के नौ महीनों में 969.14 करोड़ का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) अर्जित किया है। पिछले साल यह 81.17 करोड़ था। कंपनी ने इस अवधि के दौरान 49.71 लाख मीट्रिक टन उर्वरक बिक्री की। कंपनी की कुल बिक्री 23,349 करोड़ हुई, जो पिछले साल की तुलना से 105% अधिक है। कंपनी ने इस अवधि में गैर-यूरिया उत्पादों और औद्योगिक उत्पादों की भी जबरदस्त बिक्री की है। नौ महीनों में कंपनी ने अपने प्लांटों में 29.28 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया। पिछले साल कंपनी ने 26.10 लाख मीट्रिक टन उत्पादन किया था। इस दौरान कंपनी ने 724.97 करोड़ का कर पश्चात लाभ (पीएटी) कमाया है।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

Featured Image

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

Featured Image

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

Featured Image

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

Featured Image

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Featured Image

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

Featured Image

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Featured Image

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Featured Image

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Advertisement