'नारायणपुर में कांग्रेस नेता की हत्या षड्यंत्र, बीजेपी ने भ्रष्टाचार के लिए खोले अहाते : सुशील आनंद शुक्ला

admin
Updated At: 15 May 2024 at 01:02 PM
ममेरे भाई ने युवक को उतारा मौत के घाट, साजिश के तहत शराब पिलाई… फिर ली जान
नारायणपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या करने पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वह बेहद दुर्भाग्य जनक है। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी हैं, तब से अपराधी तत्वों की हौसले बढ़ गया है। बेलगाम हो चुके हैं। सरकारी संरक्षण में आपराधिक तत्व की राजधानी से लेकर बस्तर तक गतिविधियां बढ़ गई है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी निष्फल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेता की हत्या पर बेहद दुखी है। इस घटना के जो भी दोषी हैं उन पर तत्काल कार्रवाई के की मांग करते हैं।
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराया, हादसे में जशपुर के शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के जब हत्या होती थी तो उसे टारगेट फीलिंग करते थे वहीं कांग्रेस नेताओं की लगातार हत्या हो रही है इस मामले में ना तो गृह मंत्री कुछ बयान आ रहा है और नहीं मुख्यमंत्री का बयान आ रहा है। न ही किसी प्रकार की कोई जांच हो रही है। यह षड्यंत्र हो रहा है।।
अहातों की टेंडर को लेकर उन्होंने कहा कि पांच साल तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार शराब बंदी को लेकर लगातार बयान बाजी कर रही थी, आंदोलन भी किए है, लेकिन बीजेपी सरकार को प्रदेश में पांच महीने हो गए हैं, शराब बंदी को लेकर कोई विचार विमर्श नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की खपत बढ़ने के लिए अहतों की संख्या बढ़ाई है। भ्रष्टाचार करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर अहातें खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही ईमेल आईडी से दर्जनों की संख्या में टेंडर डाले गए हैं और उनकी स्वीकृति भी मिली है। यह सारा मामला घोटाले का है। इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।
सुशील आनंद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। सरकार को स्वयं इस्तीफा देना चाहिए। पांच महीने में इस सरकार में कोई परफॉर्मेंस दिया नहीं है। मुख्यमंत्री, मंत्री सब कुछ नहीं कर पाए, तो विधायक पांच महीने में क्या कर पाएंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों को बेवकूफ बनाने के लिए बातें की जा रही है। विधायक के हाथ में तब होता है जब सरकार एक्टिव मोड में हो।
कांग्रेस की जांच कमेटी पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बस्तर में हुई मुठभेड़ में ग्रामीणों ने सवाल खड़े किया है। गांव के तीन चार लोगों को नक्सली बताकर उन्होंने मार दिया गया। गांव के ही एक गूंगा युवक को भी मार दिया गया। इस पूरे मामले को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी गंभीरता से लिया है। पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ नेताओं के कमेटी बनाई है। कमेटी वाले गांव वालों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में साझा करेंगे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement