छतीसगढ़ कांग्रेस 20 से अधिक महिलाओं को देगी विधानसभा का टिकट, हर संसदीय सीट से दो महिलाएं को मिल सकती टिकट

admin
Updated At: 24 Sep 2023 at 04:33 PM
मोदी सरकार के महिला आरक्षण बिल के दांव के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने कहा है इस बार 20 से ज्यादा महिलाओं को टिकट दिया जायेगा। पिछले चुनाव में 13 महिलाओं को टिकट दिया गया था। इस बयान से कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। पार्टी के अनेक नेताओं को अपनी कुर्सी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है।
सैलजा ने कहा है कि हमारा प्रयास हर संसदीय सीट से दो महिलाएं को टिकट देने का होगा। हमने पिछले चुनाव में भी महिलाओं को अच्छा प्रतिनिधित्व दिया था।कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है। कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के बयान के बाद अब पार्टी के भीतर और बाहर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
कांग्रेस पार्टी इस बार ज्यादा संख्या में महिलाओं को टिकट देगी, इस खबर के बाद प्रदेश भर में पार्टी की सक्रिय महिला नेत्रियों के नामों को लेकर चर्चा होने लगी है। अब तक टिकट से नाउम्मीद महिला कांग्रेसियों की सक्रियता भी बढ़ने लगी है। चूंकि कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार की और से लाये गए इस कानून का श्रेय लेते हुए मांग की थी कि इस कानून को अभी से लागू किया जाए, इसलिए माना जा रहा था कि छग-मप्र सहित जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां कांग्रेस पार्टी इस बार महिला प्रत्याशियों को भी तवज्जो देगी। इसी अनुमान के अनुरूप प्रभारी सैलजा ने 20 से ज्यादा महिलाओं को टिकट देने की बात कह दी। ऐसे में पार्टी का परिदृश्य कुछ बदला-बदला नजर आएगा। संभव है कि अब तक पार्टी की ओर से जो सर्वे हुए हैं, अब महिलाओं को टिकट देने के मद्देनजर अलग से कोई सर्वे कराया जाये, क्योंकि स्वाभाविक है कि पार्टी उन्ही महिलाओं को टिकट देगी जिनके जीतने की प्रबल संभावना हो।
प्रत्याशियों की इस माह नहीं
पार्टी सूत्रों के अनुसार अगले महीने के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। कांग्रेस पार्टी की चुनाव समिति की बैठक 25 को होने वाली है। उसके बाद एक और फाइनल बैठक होगी, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

सालों पुरानी बीमारियों का दुश्मन है ये फल: : गर्मियों के दो महीनों में मिलने वाला यह फल है हेल्थ का हीरो,आंखों का पहरेदार और पेट की सफाई मशीन!

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल
Advertisement