देर रात तक चली छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक: टिकट वितरण को लेकर कई कमेटियों से हुई चर्चा

admin
Updated At: 23 Sep 2023 at 11:43 AM
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर शुक्रवार सुबह 11 से देर रात तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मैराथन बैठक चली। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर शंकर नगर में कई कमेटियों की बैठक हुई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने सभी कमेटियों के सदस्यों से बारी-बारी से चर्चा की। बैठक में विभिन्न समितियों के काम-काज की विस्तृत समीक्षा की गई। चुनाव की रणनीति और कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
बैठक में 6 समितियों में प्रोटोकॉल समिति, अनुशासन समिति, संचार समिति, योजना एवं रणनीति समिति, घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति शामिल हुई। इसमें सबके सदस्यों और प्रभारियों से चुनाव को लेकर चर्चा की गई। घोषणा पत्र समिति की बैठक में वादों पर फोकस किया गया। वर्ष 2018 में पार्टी की ऐतिहासिक जीत में घोषणा पत्र की ही अहम भूमिका रही। ऐसे में 2023 में भी सीटों का जादुई आंकड़ा बरकरार रहे, इसलिए इस बार भी कांग्रेस घोषणा पत्र पर ज्यादा फोकस कर रही है। बैठक में घोषणा पत्र के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इन समितियों में प्रोटोकॉल समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री अमरजीत भगत, शिवसिंह ठाकुर, अजय साहू, सुनील कुकरेजा, गजाला खान, शब्बीर खान, सागर दुल्हानी, दिलीप चौहान, राजेश चौबे, प्रभजोत सिंह लाडी, मतीन खान, राहुल इंदुरिया, दानिश रफीक, प्रगति मोहित बाजपेयी, रेणु मिश्रा, जयेश तिवारी, उत्कर्ष वर्मा, मोहम्मद अजहर, अब्दुल रब मौजूद रहे।
वहीं अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, उपाध्यक्ष धनेश पाटिला, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू, महामंत्री दीपक मिश्रा, महामंत्री नरेश ठाकुर उपस्थित रहे।
संचार समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व सांसद इंग्रिड मैक्लाउड, वरिष्ठ प्रवक्ता आर. पी. सिंह, आईटी सेल अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, प्रवक्ता कृष्ण कुमार मरकाम, वरिष्ठ प्रवक्ता नीता लोधी, प्रवक्ता नितिन भंसाली, प्रवक्ता हेमंत धु्रव, पूर्व सचिव रवि भारद्वाज, पूर्व आईटी सेल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परिहार मौजूद रहे।
योजना एवं रणनीति समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा, वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू, बस्तर विकास निगम अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, प्रदेश प्रतिनिधि आनंद कुकरेजा, उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू, जतिन जायसवाल, पंकज महावर, अरुण भद्रा, सफी अहमद, उमाशंकर शुक्ला, गजराज पगारिया उपस्थित रहे।
चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह, वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू, विधायक शैलेष पांडेय, अरुण वोरा, शिशुपाल सोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुंवर सिंह निषाद, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, उर्दू अकादमी अध्यक्ष इदरीश गांधी, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, शेषराज हरबंश।
चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, वरिष्ठ नेता गजराज पगारिया उपस्थित रहे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

सालों पुरानी बीमारियों का दुश्मन है ये फल: : गर्मियों के दो महीनों में मिलने वाला यह फल है हेल्थ का हीरो,आंखों का पहरेदार और पेट की सफाई मशीन!

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल
Advertisement