CM भूपेश को सद्बुद्धि देने बृजमोहन ने किया हनुमान चालीसा पाठ, कांग्रेस बोली- भाजपा के मन में बैठी नफरत कम होगी

admin
Updated At: 06 May 2023 at 01:41 PM
सीएम भूपेश के बजरंग दल पर बैन के बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। मामले में बीजेपी लगातार हमलावार है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस को सद्बुद्धि देने के लिए शुक्रवार को बूढ़ेश्वर हनुमान मंदिर बूढ़ापारा रायपुर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान सनातनी समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा पाठ करने से भाजपा नेताओं के मन में बैठी नफरत के भाव का नाश होगा।
सबसे पहले विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बूढ़ेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जी के जयकारे लगाकर हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत की। देखते ही देखते सैकड़ों नागरिक हनुमान चालीसा पाठ करने पहुंचे। सभी ने एक साथ हनुमान जी की स्तुति की। हनुमान चालीसा पाठ के बाद पत्रकारों से चर्चा में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजरंग बली और बजरंग दल पर अमर्यादित अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के अपने घोषणापत्र में कहती है बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिना किसी वजह के बजरंग दल और प्रतिबंध की बात कहते हैं। दरअसल, कांग्रेस का असली एजेंडा सनातन धर्म का विरोध है इसीलिए सनातन धर्म का विरोध करने तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। वह बजरंग दल के बहाने यह बजरंगबली का विरोध कर रहे हैं क्योंकि बजरंग दल का कार्य धर्म की सेवा और रक्षा करना है। धर्मांतरण करने वालों को पैसे देने वाली कांग्रेस यह नहीं चाहती कि गलत नीतियों और उनकी धर्म विरोधी करतूतों का कोई विरोध करें।
उन्होंने कहा कि वो हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से हनुमान जी से प्रार्थना की है कि सनातन विरोधी नीतियों पर चल रही कांग्रेस कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश को सद्बुद्धि प्रदान करें। सीएम भूपेश नक्सलियों को नियंत्रित कर लें। यहां की कानून व्यवस्था और माफियाओं को संभाल लें। रही बात बजरंग दल की तो बजरंगी हनुमान जी के भक्त हैं। सनातन धर्म के रक्षक और सेवक हैं। हनुमान जी के भक्तों पर हनुमान जी पर प्रतिबंध लगाने की जुर्रत न करें।
बुद्ध विहार टिकरापारा में नवनिर्माण का बृजमोहन ने किया लोकार्पण
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने टिकरापारा स्थित बुद्ध विहार के अंतर्गत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान गौतम बुद्ध के प्रतिमा की पूजा अर्चना की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सनातनी भगवान गौतम बुद्ध को विष्णु का अवतार माना जाता है। उन्हें हम इसी रूप में पूजते हैं। भगवान बुद्ध ने समाज की कुरीतियों और गलत प्रथाओं को दूर करते हुए समानता का भाव लाने के लिए बौद्ध धर्म की स्थापना की थी। भगवान बुद्ध ने दुनिया को शांति और अहिंसा का संदेश दिया है। उनके संदेश के अनुसार बुराई से बुराई कभी खत्म नहीं होती और घृणा को केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, ये एक अटूट सत्य है।
हनुमान चालीसा पाठ करने से बीजेपी नेताओं के मन में बैठी नफरत के भाव का नाश होगा: कांग्रेस
भाजपा नेताओं की ओर से हनुमान चालीसा पाठ करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से भाजपा नेताओं के मन मस्तिष्क में बैठी वैमनस्यता नफरत और कटुता के भाव का नाश होगा सद्बुद्धि आएगी और आम जनता की मूल समस्या बढ़ती महंगाई बेरोजगारी देश में गिरती अर्थव्यवस्था बिकती सरकारी कंपनियां रसोई गैस के बढ़ते दाम पेट्रोल डीजल की महंगाई जैसे विषयों पर चर्चा करने की हिम्मत जुटा पाएंगे। भाजपा और बजरंग दल की बजरंगबली भक्ति दिखावा मात्र है जब प्रतिबंध की बात आ रही तब हनुमान चालिसा के पाठ का ढोंग कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अभी वर्तमान में कहीं भी बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगा है स्थिति और परिस्थिति के अनुसार प्रतिबंध लगाने की बातें कही गई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश और देश की जनता को बताना चाहिए कि कर्नाटक और गोवा में भाजपा की सरकारों ने श्रीराम सेना पर बैन क्यों लगाया था? जो भाजपा जय श्रीराम का नारा लगाती है। श्रीराम जी के नाम से वोट लेती है। चंदा लेती है और सत्ता हासिल की थी उनकी ऐसी क्या मजबूरी थी कि उनको कर्नाटक में श्रीराम सेना पर बैन लगाना पड़ा था। प्रदेश में भाजपा बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कह कर घृणा और नफरत की राजनीति करना चाहते हैं असल मायने में प्रदेश में भाजपा के पास मुद्दा नहीं है और जन समर्थन खो चुकी भाजपा अब झूठ बोलकर राजनीति करना चाहती है।
कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की वादाखिलाफी नाकामी और कर्नाटक में भाजपा की जो सरकार है उसकी 40 प्रतिशत कमीशन खोरी से कर्नाटक की जनता हताश और परेशान है।कर्नाटक में भाजपा से जुड़े हुए लोग भाजपा को छोड़कर भाग रहे हैं जनता ने मन बना लिया है कि कर्नाटक में भाजपा को बुरी तरह से परास्त किया जाएगा। जैसे 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में हुआ था 15 साल के सत्ता के बाद भाजपा 15 सीट में सिमट गई थी वैसे ही कर्नाटक में भाजपा का बुरा हाल होने वाला है 40 प्रतिशत कमीशन लेने वाली सरकार 40 सीट भी बचा ले तो बहुत बड़ी बात है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भगवान बजरंग बली त्याग, वीरता, समर्पण की प्रतिमूर्ति है। उन्होंने अपने आराध्य प्रभु श्रीराम जी की सेवा के लिये अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया था। वे विरोधियों के लिये भी दया का भाव रखते थे, विद्वेष, छल, कपट उनके व्यक्तित्व से कोसो दूर था। बजरंग दल का चरित्र धार्मिक अतिवाद का है। बजरंग दल समाज में भय और आतंक का पर्याय बना हुआ है। ऐसे में भाजपा और आरएसएस के राजनैतिक स्वार्थ के लिये देश में आपसी विद्वेष पैदा करने वाला संगठन भगवान बजरंग बली तो क्या उनके नाखून के बराबर भी नहीं हो सकता।

Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement