दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा: ओम माथुर ने किया रवाना; रमन, साव,चंदेल ने रथ से किया अभिवादन

admin
Updated At: 12 Sep 2023 at 09:53 PM
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने आज 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से भापजा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रथ पर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान जमकर भारत माता के जयकारे लगे। लोक नर्तकों ने अपने नृत्य से रथ का स्वागत किया।
दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जगदलपुर दौरा रद्द हो गया है। वो दंतेवाड़ा से शुरू हो रही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले थे। बताया जाता है कि दक्षिण बस्तर समेत जगदलपुर में खराब मौसम की वजह से शाह का प्लेन अब तक दिल्ली से टेकआफ नहीं कर पाया है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि जगदलपुर में खराब मौसम की वजह से दिल्ली से शाह का प्लेन टेकऑफ नहीं कर सका है। ऐसे में ढाई बजे के बाद केंद्रीय मंत्री स्मति इरानी दंतेतवाड़ा पहुंच रही हैं। भाजपा की ओर से बताया गया है कि स्मृति ईरानी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगी। जनसभा को संबोधित करेंगी। हालांकि वो अभी तक नहीं पहुंची है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वो जगदलपुर से या किसी अन्य जगह से रथ पर सवार होंगी।दूसरी ओर ये भी चर्चा है कि कहीं खराब मौसम के कारण उनका दौरा भी रद्द हो सकता है।
शाम 6 बजे के बाद जगदलपुर पहुंचेगी परिवर्तन यात्रा
परिवर्तन यात्रा शाम 4 बजे तोकापाल पहुंचेगी, जहाँ मण्डी प्रांगण में आमसभा का आयोजन रखा गया है। इसके बाद परिवर्तन यात्रा जगदलपुर प्रवेश करेगी और शाम 6 बजे स्थानीय सीरासार भवन के सामने आमसभा आयोजित होगी।
हाईटेक सुविधाओं से लैस है रथ
दंतेवाड़ा से गीदम तक परिवर्तन यात्रा में बीजेपी नेता रथ में ही सफर करेंगे। रथ पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस है। रथ के साथ एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं। परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी घुमाने का निर्णय लिया है। यानी कि 108 पेज का आरोप पत्र का सारांश पत्रक भी लोगों को बांटा जाएगा।
पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में दो परिवर्तन यात्रा निकालेगी। भाजपा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से करेगी। 16 सितंबर को जशपुरनगर से दूसरी परिवर्तन यात्रा निकलेगी। 12 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं दूसरी यात्रा की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दंतेवाड़ा से करेंगे। यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली पहली यात्रा को मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी ओर जशपुरनगर से शुरू होने वाली यात्रा को कोरवा आराध्य देवी खुड़ियारानी की पूजा-अर्चना करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।
दूसरी यात्रा 16 सितंबर को जशपुरनगर से शुरू होगी। 12 दिन में दो संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और रोड शो होंगे। इसके संयोजक मोतीलाल साहू, सांसद गुहाराम अजगले, और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे।
16 दिन में 1 हजार 728 किलोमीटर का सफर
इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि पहली यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1 हजार 728 किलोमीटर का सफर तय करेगी। तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान 45 आमसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और पांच रोड शो होंगे। इसके संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा होंगे। उनके साथ सहयोगी के रूप में निरंजन सिंहा और सचिन बघेल रहेंगे।
समापन पर दोबारा आएंगे पीएम मोदी
साव ने बताया कि यात्राओं का समापन 28 सितंबर को होगा। इस समापन यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पहली यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव खुद करेंगे। दूसरी यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। दोनों यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2 हजार 989 किमी की यात्रा तय करेंगी। अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की ये परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट भूपेश सरकार की पोल खोलने का काम करेगी। बीजेपी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन तीन विधानसभा के दौरे पर रहेगी। इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के दौरान प्रतिदिन छह स्वागत सभा, तीन छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा।





Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement